रायपुर: हाथरस पीड़िता की याद में राजधानी के अंबेडकर चौक पर मेहर समाज युवा संगठन ने कैंडल मार्च निकाला और पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण भी किया.
पढ़ें: बीजापुर: हाथरस घटना को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बोला हमला
मेहर समाज के सभी सदस्यों ने गैंग रेप पीड़िता को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस मौके पर मेहर समाज के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इस अवसर पर मेहर समाज युवा संगठन के अध्यक्ष तुलसी डोंडिया ने इस घटना की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक घटना के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. मेहर समाज की अध्यक्ष ने यूपी के प्रशासन और पुलिस पर पीड़िता के परिवार को भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. मेहर समाज के लोगों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही उन्हें फांसी देने की बात कही.पढ़ें: कोरिया : हाथरस कांड का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ता ने योगी सरकार का फूंका पुतला
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए सामूहिक गैंगरेप के मामले में प्रदेश के साथ ही पूरे देश के लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. जगह-जगह पीड़िता की याद में कैंडल मार्च भी निकाला जा रहा है. राजधानी में भी पिछले कुछ दिनों से इस मामले को लेकर हर वर्ग के लोग अलग-अलग तरीके से धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं और यूपी सरकार से इस मामले में दोषी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.