रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में समितियों की बैठक के लिए कार्यक्रम तय कर लिए गए हैं. अगले सप्ताह से विधानसभा की विभिन्न समितियों की बैठकें शुरू हो जाएंगी. कोरोना संक्रमण के कारण सभी काम कुछ दिन के लिए रोक दिए गए थे. लेकिन अब फिर से काम शुरू किए जा रहे हैं.
विधानसभा में 21 जुलाई से बैठकों का दौर शुरू हो रहा है, जो 31 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान 9 बैठक होंगी, लेकिन मानसून सत्र को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है.
- 21 जुलाई को लोक लेखा समिति की बैठक होगी.
- 23 जुलाई को महिलाओं और बालकों के कल्याण समिति की बैठक होगी.
- 24 को पटल पर रखे गए पत्रों के परीक्षण समिति की बैठक होगी.
- 25 को शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति की बैठक होगी.
- 29 को स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति की बैठक होगी.
- 30 को गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों और संकल्प संबंधी बैठक ली जाएगी.
- 31 को प्राक्कलन समिति की बैठकें होंगी.
बता दें कि कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने की वजह से विधानसभा परिसर को बंद किया गया था. हालांकि विधानसभा सचिवालय और संसदीय कार्य विभाग सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अब अगस्त, सितम्बर में सत्र होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी कार्य स्थगित कर दिए गए थे. वहीं मानसून सत्र को लेकर अब भी तस्वीरें साफ नहीं हैं.