ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की उभरती बाल कलाकार अनन्या नाग, जिनकी गायकी के प्रशंसक हैं सीएम बघेल - छतीसगढ़ की बाल कलाकार अनन्या नाग

छत्तीसगढ़ की बाल कलाकार अनन्या नाग जिनकी गायकी प्रदेश का नाम रौशन कर रही है. अनन्या के सुरीले अंदाज के सीएम भूपेश बघेल भी प्रशंसक हैं. अभी हाल में हरेली तिहार के दिन अनन्या ने अपनी गायकी से सबका दिल जीता है.

Child artist Ananya Nag
बाल कलाकार अनन्या नाग
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 7:08 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. समय-समय पर ऐसी प्रतिभाएं सामने आती रहती है. ईटीवी भारत ऐसी प्रतिभाओं से आप सभी को रूबरू करवाता है. स्वतंत्रता दिवस के दिन ईटीवी भारत आप सभी को ऐसी ही एक अनन्या नाग से मिलवाने जा रहा है. जिसने हाल ही के दिनों में छत्तीसगढ़ के हरेली तिहार पर गीत गाया था. अनन्या नाग के गाए गीत को लाखों लोग पसंद कर रहे हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनके गाने को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

छतीसगढ़ की बाल कलाकार अनन्या नाग

सवाल- अनन्या आपके द्वारा गाए गीत लाखों लोग पसंद कर रहे हैं आपको कैसा लग रहा है?

जवाब- बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरे द्वारा गाए गए गाने को लोग पसंद कर रहे हैं और सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है. मुझे बहुत खुशी हो रही है.

सवाल- आपने हरेली तिहार पर जो गाना गाया है, उसे कैसे तैयार किया इसे किसने लिखा है. ?

जवाब- इस गीत को यूएसए में रहने वाली विभाश्री साहू ने लिखा है. यह गाना भी बहुत जल्दी रिकॉर्ड किया गया और 2 से 3 दिनों के अंदर इसे शूट कर तैयार किया गया है.

Child artist Ananya Nag
छत्तीसगढ़ की अनन्या के सुर

सवाल- आप रायपुर में रहती हैं और गाना यूएसए में रहने विभाश्री ने लिखा है, कैसे आपका संपर्क हुआ.
जवाब- मेरा यूट्यूब में अनन्या वॉइस क्रिएशन के नाम से चैनल है और सोशल मीडिया में भी मैं अपने गाने को लगातार पोस्ट करती हूं. इस बीच यूएसए में रहने वाली विभाश्री साहू ने फेसबुक के जरिए उनके पापा से संपर्क किया. लिरिक्स बहुत अच्छा था उसके बाद गाना स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया.

सवाल- आप अभी कौन सी क्लास में पढ़ाई कर रही हैं, सिंगिंग और पढ़ाई आप कैसे मैनेज करती हैं?

जवाब- मैं अभी सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही हैं और मैंने अपना टाइम टेबल बनाकर रखा है. जिसमें पढ़ाई का समय, रियाज का समय, और ट्यूशन जाने का समय निर्धारित है. इन सभी चीजों को मैनेज करते हुए मैं पढ़ाई के साथ-साथ सिंगिंग भी कर रही हूं

सवाल- छत्तीसगढ़ी के अलावा आप कौन-कौन सी भाषा में गाना गाती हैं. ?

जवाब- मैं छत्तीसगढ़ी के अलावा हिंदी और इंग्लिश में भी गाना गाती हूं. इसके साथ ही मैं की-बोर्ड और गिटार बजाना भी सीख रही हूं.

सवाल- आपने अभी तक कौन- कौन से गाने गाए हैं. ?

जवाब- मैं जब 8 साल की थी, तब पहला गाना छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के लिए मिजल्स रूबेला वायरस टीकाकरण के लिए गाया. उसके बाद स्वच्छ भारत मिशन, 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता के लिए भी गाना गाया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति और अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम को जगाने के लिए मैं लगातार छत्तीसगढ़ी गाना गा रही हूं.

सवाल- आपको गाने के लिए प्रेरणा कैसे मिली ?

जवाब- मेरे पिता माहेश्वर नाग भी गाने के शौकीन हैं. जब भी गाना गाया करते थे तो उन्हें सुनते- सुनते मैंने भी गाना शुरू किया. उसके बाद मैंने गाना सीखा.

सवाल- आज के समय में आपकी उम्र के बच्चे इंग्लिश गाने पसंद करते हैं, लेकिन आप छत्तीसगढ़ी संस्कृति के लिए गाना गा रही हैं आपको कैसा लगता है.

जवाब- स्कूल में ज्यादातर बच्चे इंग्लिश सॉन्ग और पॉप सॉन्ग सुनते हैं. लेकिन मैं हिंदी और छत्तीसगढ़ी गाने ज्यादा सुनती हूं और मुझे प्राउड फील होता है कि मैं छत्तीसगढ़िया हूं और छत्तीसगढ़ी गाना मुझे अच्छा लगता है.

सवाल- आगे भविष्य में आप क्या बनना चाहते हैं ?

जवाब- बाल कलाकार अनन्या ने बताया कि वह बड़ी होकर वे एक प्लेबैक सिंगर और प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं. उसके साथी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़ की अस्मिता को जनता के दिलों में संजोना चाहती हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. समय-समय पर ऐसी प्रतिभाएं सामने आती रहती है. ईटीवी भारत ऐसी प्रतिभाओं से आप सभी को रूबरू करवाता है. स्वतंत्रता दिवस के दिन ईटीवी भारत आप सभी को ऐसी ही एक अनन्या नाग से मिलवाने जा रहा है. जिसने हाल ही के दिनों में छत्तीसगढ़ के हरेली तिहार पर गीत गाया था. अनन्या नाग के गाए गीत को लाखों लोग पसंद कर रहे हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनके गाने को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

छतीसगढ़ की बाल कलाकार अनन्या नाग

सवाल- अनन्या आपके द्वारा गाए गीत लाखों लोग पसंद कर रहे हैं आपको कैसा लग रहा है?

जवाब- बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरे द्वारा गाए गए गाने को लोग पसंद कर रहे हैं और सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है. मुझे बहुत खुशी हो रही है.

सवाल- आपने हरेली तिहार पर जो गाना गाया है, उसे कैसे तैयार किया इसे किसने लिखा है. ?

जवाब- इस गीत को यूएसए में रहने वाली विभाश्री साहू ने लिखा है. यह गाना भी बहुत जल्दी रिकॉर्ड किया गया और 2 से 3 दिनों के अंदर इसे शूट कर तैयार किया गया है.

Child artist Ananya Nag
छत्तीसगढ़ की अनन्या के सुर

सवाल- आप रायपुर में रहती हैं और गाना यूएसए में रहने विभाश्री ने लिखा है, कैसे आपका संपर्क हुआ.
जवाब- मेरा यूट्यूब में अनन्या वॉइस क्रिएशन के नाम से चैनल है और सोशल मीडिया में भी मैं अपने गाने को लगातार पोस्ट करती हूं. इस बीच यूएसए में रहने वाली विभाश्री साहू ने फेसबुक के जरिए उनके पापा से संपर्क किया. लिरिक्स बहुत अच्छा था उसके बाद गाना स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया.

सवाल- आप अभी कौन सी क्लास में पढ़ाई कर रही हैं, सिंगिंग और पढ़ाई आप कैसे मैनेज करती हैं?

जवाब- मैं अभी सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही हैं और मैंने अपना टाइम टेबल बनाकर रखा है. जिसमें पढ़ाई का समय, रियाज का समय, और ट्यूशन जाने का समय निर्धारित है. इन सभी चीजों को मैनेज करते हुए मैं पढ़ाई के साथ-साथ सिंगिंग भी कर रही हूं

सवाल- छत्तीसगढ़ी के अलावा आप कौन-कौन सी भाषा में गाना गाती हैं. ?

जवाब- मैं छत्तीसगढ़ी के अलावा हिंदी और इंग्लिश में भी गाना गाती हूं. इसके साथ ही मैं की-बोर्ड और गिटार बजाना भी सीख रही हूं.

सवाल- आपने अभी तक कौन- कौन से गाने गाए हैं. ?

जवाब- मैं जब 8 साल की थी, तब पहला गाना छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के लिए मिजल्स रूबेला वायरस टीकाकरण के लिए गाया. उसके बाद स्वच्छ भारत मिशन, 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता के लिए भी गाना गाया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति और अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम को जगाने के लिए मैं लगातार छत्तीसगढ़ी गाना गा रही हूं.

सवाल- आपको गाने के लिए प्रेरणा कैसे मिली ?

जवाब- मेरे पिता माहेश्वर नाग भी गाने के शौकीन हैं. जब भी गाना गाया करते थे तो उन्हें सुनते- सुनते मैंने भी गाना शुरू किया. उसके बाद मैंने गाना सीखा.

सवाल- आज के समय में आपकी उम्र के बच्चे इंग्लिश गाने पसंद करते हैं, लेकिन आप छत्तीसगढ़ी संस्कृति के लिए गाना गा रही हैं आपको कैसा लगता है.

जवाब- स्कूल में ज्यादातर बच्चे इंग्लिश सॉन्ग और पॉप सॉन्ग सुनते हैं. लेकिन मैं हिंदी और छत्तीसगढ़ी गाने ज्यादा सुनती हूं और मुझे प्राउड फील होता है कि मैं छत्तीसगढ़िया हूं और छत्तीसगढ़ी गाना मुझे अच्छा लगता है.

सवाल- आगे भविष्य में आप क्या बनना चाहते हैं ?

जवाब- बाल कलाकार अनन्या ने बताया कि वह बड़ी होकर वे एक प्लेबैक सिंगर और प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं. उसके साथी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़ की अस्मिता को जनता के दिलों में संजोना चाहती हैं.

Last Updated : Aug 16, 2021, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.