रायपुर: देश के कई राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. कोरोना के इस संकट काल में छत्तीसगढ़ में उत्पादित मेडिकल ऑक्सीजन (Medical oxygen Production) अन्य राज्यों के कोरोना पीड़ितों के लिये संजीवनी का काम कर रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देश पर कोविड संक्रमण के समय न केवल छत्तीसगढ़ में मेडिकल आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. बल्कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय उपभोग के अतिरिक्त शेष मेडिकल आक्सीजन को अन्य जरूरतमंद राज्यों में भी आपूर्ति (Medical oxygen supply) की जा रही है. 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से 2706.95 मीट्रिक टन आक्सीजन अन्य राज्यों को आपुर्ति कर जरूरतमंद राज्यों को सहायता पहुंचाई गई है.
- छत्तीसगढ़ से कर्नाटक को 16.82 मीट्रिक टन
- आंध्रप्रदेश को 176.69 मीट्रिक टन
- मध्यप्रदेश को 801.22 मीट्रिक टन
- गुजरात को 120.42 मीट्रिक टन
- तेलंगाना को 578 मीट्रिक टन
- महाराष्ट्र को 1013.8 मीट्रिक टन मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति की गई है.
प्रियंका गांधी के आग्रह पर सीएम बघेल ने लखनऊ रवाना किया ऑक्सीजन टैंकर
उत्तर प्रदेश के लिए भी भेजा गया ऑक्सीजन
ऑक्सीजन की भारी किल्लत (oxygen shortage) से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लिए छत्तीसगढ़ ने भी मानवीय मदद के तौर पर ऑक्सीजन भेजी है. लखनऊ में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi ) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर मदद मांगी थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh Baghel ) ने इसकी जानकारी साझा की है.