ETV Bharat / state

सर्दी, खांसी, बुखार की दवा के लिए मेडिकल दुकान संचालक को देनी होगी पूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मेडिकल शॉप संचालकों को निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि बिना कारण जाने दवा नहीं दी जाए. साथ ही उस मरीज की सभी जानकारी नोट की जाए.

Medical operator will have to give complete information for cold, cough, fever medicine
बिना जानकारी दवा नहीं
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 4:28 PM IST

रायपुर: प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. यह आंकड़ा 16000 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में सरकार ने एक नई शुरुआत की है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को यह निर्देश दिए हैं कि यदि उनके पास कोई भी व्यक्ति सर्दी, खांसी और बुखार की दवा लेने आता है तो मेडिकल संचालक मरीज को दवाई देने से पहले उसकी पूरी जानकारी लें. इसके बाद ही उसे दवा दी जाए. यदि कोई व्यक्ति अपनी जानकारी देने से इंकार करें तो उसे दवा न दी जाए.

बिना जानकारी नहीं मिलेगी दवा

प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में जल्द से जल्द इसपर कंट्रोल पाने का एकलौता रास्ता यहीं है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग की जाए, उन्हें आइसोलेट कर दिया जाए. इसे लेकर अब सरकार भी कई अलग-अलग तरकीब अपना रही है. सरकार ने यह पहल की है कि बिना जानकारी दवा न दी जाए. साथ ही मरीज की पूरी जानकारी ली जाए . ऐसा करने से मेडिकल संचालक के पास से डाटा इकट्ठा हो सकेंगे. क्षेत्र में कितने लोग सर्दी खांसी बुखार से जूझ रहे हैं, इसकी जानकारी भी मिल जाएगी. कोरोना वायरस का लक्षण सर्दी खांसी बुखार ही है. ऐसे में जिन क्षेत्रों में अधिक लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार होगा, वहां टेस्टिंग की जाएगी. यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनका इलाज अस्पताल में किया जाएगा.

पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार, 150 मरीजों की मौत

सरकार ने यह साफ कर दिया है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी जानकारी नहीं देगा, तो मेडिकल स्टोर संचालक उसे दवाई न दें. मेडिकल स्टोर संचालक को दवाई लेने आए व्यक्ति का नाम पता और नंबर एक रजिस्टर में मेंटेन करना अनिवार्य होगा.

कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. सोमवार को 404 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 16 हजार 25 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 277 है. सोमवार को प्रदेश में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण से 150 लोगों की मौत हो चुकी है.

रायपुर: प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. यह आंकड़ा 16000 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में सरकार ने एक नई शुरुआत की है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को यह निर्देश दिए हैं कि यदि उनके पास कोई भी व्यक्ति सर्दी, खांसी और बुखार की दवा लेने आता है तो मेडिकल संचालक मरीज को दवाई देने से पहले उसकी पूरी जानकारी लें. इसके बाद ही उसे दवा दी जाए. यदि कोई व्यक्ति अपनी जानकारी देने से इंकार करें तो उसे दवा न दी जाए.

बिना जानकारी नहीं मिलेगी दवा

प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में जल्द से जल्द इसपर कंट्रोल पाने का एकलौता रास्ता यहीं है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग की जाए, उन्हें आइसोलेट कर दिया जाए. इसे लेकर अब सरकार भी कई अलग-अलग तरकीब अपना रही है. सरकार ने यह पहल की है कि बिना जानकारी दवा न दी जाए. साथ ही मरीज की पूरी जानकारी ली जाए . ऐसा करने से मेडिकल संचालक के पास से डाटा इकट्ठा हो सकेंगे. क्षेत्र में कितने लोग सर्दी खांसी बुखार से जूझ रहे हैं, इसकी जानकारी भी मिल जाएगी. कोरोना वायरस का लक्षण सर्दी खांसी बुखार ही है. ऐसे में जिन क्षेत्रों में अधिक लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार होगा, वहां टेस्टिंग की जाएगी. यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनका इलाज अस्पताल में किया जाएगा.

पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार, 150 मरीजों की मौत

सरकार ने यह साफ कर दिया है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी जानकारी नहीं देगा, तो मेडिकल स्टोर संचालक उसे दवाई न दें. मेडिकल स्टोर संचालक को दवाई लेने आए व्यक्ति का नाम पता और नंबर एक रजिस्टर में मेंटेन करना अनिवार्य होगा.

कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. सोमवार को 404 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 16 हजार 25 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 277 है. सोमवार को प्रदेश में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण से 150 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.