रायपुर: शहर में पुलिस द्वारा नशे के करोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कबीर नगर थाना पुलिस ने एक मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया है. मेडिकल संचालक पर आरोप है की अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली दवाई की बेच कर रहा था.
इस संबंध में कबीर नगर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सोनडोगरी के बाजार चौक स्थित जय मां दुर्गा मेडिकल स्टोर का संचालक अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली दवाई की बिक्री कर रहा है, जिस पर कबीर नगर थाना पुलिस की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए उस दुकान में टेस्ट परचेज कराया, जिस पर दुकान के संचालक द्वारा अवैध तरीके से प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करना पाया गया.
पढ़ें: SPECIAL: नशे का शिकार हो रहे युवा, प्रतिबंधित दवाइयों पर नहीं कसा जा रहा शिकंजा
टीम को गुमराह करने का किया प्रयास
टीम ने जय मां दुर्गा मेडिकल स्टोर के संचालक श्रवण कुमार साहू से प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज या अन्य किसी प्रकार की कागजात दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह लगातार गोलमोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था.
यह भी पढ़ें: रायपुर ड्रग्स मामला: एमडीएमए का व्यापार करने वाले दो बड़े आरोपी गिरफ्तार
178 नशीली टेबलेट जब्त
प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करने के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाने पर कबीर नगर पुलिस टीम ने श्रवण कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अवैध रूप से दुकान में रखी नशीली 178 टेबलेट जब्त किया गया है. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: रायपुर: ड्रग्स केस में कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन
कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश
शहर में नाबालिग बच्चों सहित युवा वर्ग के नशीली दवाओं से नशे की गिरफ्त में आने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी. शिकायत को पुलिस उप महानिरीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने गंभीरता से लिया है और रायपुर पुलिस के सभी पुलिस-अधिकारी और थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के दिशा-निर्देश दिए थे, जिस पर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर लगातार पेट्रोलिंग और अवैध नशीली दवाइयों के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है.