रायपुर: एक तरफ राजधानी में कोरोना के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन है, तो वहीं नगर निगम के नलों से कीड़े निकल रहे हैं. राजधानी के कुछ इलाकों में दूषित जल पीने के कारण पीलिया के मामले भी सामने आए हैं. रायपुर नगर निगम महापौर की ओर से शनिवार को दूषित जल की समस्या को लेकर ETV भारत से बात की.
महापौर ने बताया कि जांच के लिए पानी के सैंपल लिए गए हैं , शनिवार को जल विभाग के साथ बैठक की जा रही है, उन्होंने कहा कि अगर पानी की वजह से पीलिया हो रहा है तो यह गंभीर बात है.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
दूषित जल की समस्या को लेकर महापौर ने अपने चेंबर में विभाग और फिल्टर प्लांट के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, 3 दिनों के भीतर सारी व्यवस्थाएं ठीक करें. महापौर ने पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं साथ ही फिल्टर प्लांट, टंकी और चेंबर को सफाई करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
निगम की ओर से नहीं किए गए स्थाई इंतजाम
बता दें हर साल राजधानी में दूषित जल से पीलिया के मामले सामने आ रहे हैं, इसके बावजूद भी नगर निगम की ओर से कोई व्यापक और स्थाई व्यवस्था नहीं की गई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि महापौर कि यह मीटिंग का कितना असर होता है और आने वाले दिनों में पेयजल की व्यवस्था में क्या सुधार आता है.