रायपुर: सुभाष स्टेडियम में छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग ने 15 से 19 फरवरी तक 16वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसका बुधवार को समापन हुआ. समापन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में राजधानी के नए महापौर एजाज ढेबर और कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा शामिल हुए.
आयोजन में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, चेस, टेनिस, लॉन टेनिस जैसे विभिन्न खेल आयोजित किए गए जिसमें रायपुर , बिलासपुर , सरगुजा , बस्तर सहित सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.बस्तर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अधिकतर खेलों में जीत हासिल की. पिछले 5 दिनों से इस आयोजन में शामिल होने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से खिलाड़ी रायपुर आए थे.
महापौर एजाज ढेबर ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि उन्हें यहां विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया है, जिससे वह काफी खुश हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों से जल विभाग ने विभिन्न खेलों का आयोजन किया. जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. साथ ही उन्होंने जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सराहना की साथ ही बाहर से आने वाले खिलाड़ियों का स्वागत और अभिनंनद किया.