ETV Bharat / state

रायपुर: 1 महीने तक निगम अमला साइकिल और ई-रिक्शे से करेगा सफर - महापौर एजाज ढेबर

महापौर एजाज ढेबर ने 1 साल पूरा होने पर समीक्षा बैठक लेकर 27 जनवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंंने बताया कि लोगों की समस्याओं के निदान के लिए भूपेश बघेल की शहरी सरकार आपके द्वार से संचालित की जाएगी.

Raipur Municipal
महापौर एजाज ढेबर
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 6:27 PM IST

रायपुर: नगर निगम के नए परिषद के 1 साल पूरे होने पर महापौर एजाज ढेबर ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए 1 साल के कामों की समीक्षा की. साथ ही आने वाले कामों की रणनीतियां बनाई. इसमें प्रमुख रूप से नगर-निगम ने लोगों की समस्याओं के निदान के लिए नई योजना बनाई. योजना का नाम 'भूपेश बघेल की शहरी सरकार आपके द्वार रखा गया' है.

27 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा यह कार्यक्रम
महापौर एजाज ने बताया कि शहरी सरकार आपके द्वार योजना के तहत जनता के बीच जाकर शिविर लगाएंगे. इस दौरान उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. मेयर ने बताया कि 1 महीने के इस कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा इतिहास में पहली बार ऐसा फैसला लिया गया है. इसमें कमिश्नर से लेकर चपरासी और महापौर से लेकर पार्षद तक सभी साइकिल से ही भ्रमण करेंगे. जिन्हें इससे समस्या है वो रिक्शा से कार्यालय पहुंचेंगे.

पढ़ें : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में टेंट लगाने वाले एक मजदूर की मौत

पर्यावरण प्रदूषण कम करना उद्देश्य

महापौर ने बताया कि 1 महीने सभी साइकिल से या ई-रिक्शा के जरिए कार्यालय पहुंचेंगे. बस के माध्यम से सभी शिविर स्थल पहुंचेंगे. महापौर ने बताया कि इसके पीछे कारण पर्यावरण प्रदूषण कम करना है. इससे नगर निगम के ईंधन में खर्च होने वाले राजस्व में भी बचत होगी.

भूपेश बघेल की शहरी सरकार आपके द्वार
महापौर ने बताया कि इस नई योजना के तहत नगर निगम के कर्मचारी आम जनता के बीच जाकर लोगों की समस्या सुनेंगे. साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे. इसमें छोटी से छोटी समस्याएं भी शामिल होंगी. कार्यक्रम के माध्यम से सीधे जनता से रू-ब-रू होंगे और समस्या का तुरंत निवारण होगा.

रायपुर: नगर निगम के नए परिषद के 1 साल पूरे होने पर महापौर एजाज ढेबर ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए 1 साल के कामों की समीक्षा की. साथ ही आने वाले कामों की रणनीतियां बनाई. इसमें प्रमुख रूप से नगर-निगम ने लोगों की समस्याओं के निदान के लिए नई योजना बनाई. योजना का नाम 'भूपेश बघेल की शहरी सरकार आपके द्वार रखा गया' है.

27 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा यह कार्यक्रम
महापौर एजाज ने बताया कि शहरी सरकार आपके द्वार योजना के तहत जनता के बीच जाकर शिविर लगाएंगे. इस दौरान उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. मेयर ने बताया कि 1 महीने के इस कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा इतिहास में पहली बार ऐसा फैसला लिया गया है. इसमें कमिश्नर से लेकर चपरासी और महापौर से लेकर पार्षद तक सभी साइकिल से ही भ्रमण करेंगे. जिन्हें इससे समस्या है वो रिक्शा से कार्यालय पहुंचेंगे.

पढ़ें : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में टेंट लगाने वाले एक मजदूर की मौत

पर्यावरण प्रदूषण कम करना उद्देश्य

महापौर ने बताया कि 1 महीने सभी साइकिल से या ई-रिक्शा के जरिए कार्यालय पहुंचेंगे. बस के माध्यम से सभी शिविर स्थल पहुंचेंगे. महापौर ने बताया कि इसके पीछे कारण पर्यावरण प्रदूषण कम करना है. इससे नगर निगम के ईंधन में खर्च होने वाले राजस्व में भी बचत होगी.

भूपेश बघेल की शहरी सरकार आपके द्वार
महापौर ने बताया कि इस नई योजना के तहत नगर निगम के कर्मचारी आम जनता के बीच जाकर लोगों की समस्या सुनेंगे. साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे. इसमें छोटी से छोटी समस्याएं भी शामिल होंगी. कार्यक्रम के माध्यम से सीधे जनता से रू-ब-रू होंगे और समस्या का तुरंत निवारण होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.