रायपुर: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मजदूर दिवस पर राज्य सरकार पर मजदूरों से भेदभाव का आरोप लगाया है. माकपा के राज्य सचिव संजय पराते ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों पर सिर्फ 50 लाख खर्च कर रही है. वहीं दूसरी ओर अमीरों के बच्चों को राजस्थान से एसी बसों में लाने के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया गया है.
![Marxist Communist Party accused state government in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-05-communist-party-on-allegation-avb-7203517_01052020181710_0105f_1588337230_611.jpg)
उन्होंने कहा कि सरकार का ऐसा रवैया कोरोना महामारी से निपटने में मददगार साबित नहीं होगा. माकपा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है.