ETV Bharat / state

ईद की रौनक: 200 रुपए तक बिक रहीं इलाहाबादी सेवईयां, पाकिस्तानी टोपियों की डिमांड

बाजार तरह-तरह की सेवई, टोपियों और इत्रों से सजा हुआ है.

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Jun 4, 2019, 12:31 PM IST

डिजाइन फोटो

रायपुर: इस साल 5 जून को ईद मनाया जाएगा. रमजान का महीने चल रहा है और बाजारों में रौनक बनी हुई है. बाजार तरह-तरह की सेवई, टोपियों और इत्रों से सजा हुआ है. शाम के वक्त इसकी रौनक देखते ही बन रही है. हर उम्र के लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.

सज गया ईद का बाजार

खास है सेवइयां
ईद में सबसे ज्यादा खास होती है सेवइयां. इस बार ईद में इलाहाबादी सेवई की मांग सबसे ज्यादा है. 200 रुपये किलो बिकने वाली इलाहाबादी सेवई मशीन से बनी बिल्कुल महीन होती है. इसका स्वाद बेहद ही लजीज होता है. ये भुना हुआ होता है तो जिससे इसके स्वाद में सौंधापन रहता है. इस बार मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड इलाहाबादी सेवई की है. इसकी कीमत बाजार में 100 रुपये से लेकर 250 तक है.

पाकिस्तानी टोपियों की डिमांड
बाजार में 10-12 प्रकार की टोपियां बिक रही हैं. टोपियों की बात करें तो इस बार बाजार में पाकिस्तानी टोपियों की खूब डिमांड है.

रायपुर: इस साल 5 जून को ईद मनाया जाएगा. रमजान का महीने चल रहा है और बाजारों में रौनक बनी हुई है. बाजार तरह-तरह की सेवई, टोपियों और इत्रों से सजा हुआ है. शाम के वक्त इसकी रौनक देखते ही बन रही है. हर उम्र के लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.

सज गया ईद का बाजार

खास है सेवइयां
ईद में सबसे ज्यादा खास होती है सेवइयां. इस बार ईद में इलाहाबादी सेवई की मांग सबसे ज्यादा है. 200 रुपये किलो बिकने वाली इलाहाबादी सेवई मशीन से बनी बिल्कुल महीन होती है. इसका स्वाद बेहद ही लजीज होता है. ये भुना हुआ होता है तो जिससे इसके स्वाद में सौंधापन रहता है. इस बार मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड इलाहाबादी सेवई की है. इसकी कीमत बाजार में 100 रुपये से लेकर 250 तक है.

पाकिस्तानी टोपियों की डिमांड
बाजार में 10-12 प्रकार की टोपियां बिक रही हैं. टोपियों की बात करें तो इस बार बाजार में पाकिस्तानी टोपियों की खूब डिमांड है.

Intro:बाजारों में दिखने लगी ईद की हलचल


Body:रायपुर । 5 जून को ईद का त्यौहार मनाया जाना है । इसके लिए पर चारों में अभी से रौनक दिखने लगी हैं । सेवाइंया, टोपी, पाकिस्तानी टोपी समेत तमाम तरीके की चीजें बाजार में सज चुकी है । और अब बाजारों की हलचल बढ़ गई है । लोग आ रहे हैं और अपने पसंद क्या चीज लेकर जा रहे हैं । ईद में सबसे ज्यादा खास होता है सेवाइंया । सेवाइंया बाजारों में सजने लगी है । इस बार ईद में इलाहाबादी सेवई की मांग सबसे ज्यादा है दो सौ रुपये किलो बिकने वाला इलाहाबाद सेवई मशीन से बना बिल्कुल बारीक होता है । इसका स्वाद बेहद ही लजीज होता है । यह भुना हुआ होता है तो जिससे इसके स्वाद में शौन्धा पन रहता है । इस बार मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड इलाहाबादी सेवई की है । इस बार बाजार में सौ रुपये से लेकर 250 तक कि सेवाइंया आई हैं ।

इस बार बाजार में एक खास या भी नहीं की पाकिस्तानी टोपियां की डिमांड ज्यादा रही । इस बार बाजार में तकरीबन 10 से 12 प्रकार की टोपियां जिनमें मोती वाले और पाकिस्तानी टोक्यो की डिमांड सबसे ज्यादा रही ।

वॉक थ्रू



Conclusion:
Last Updated : Jun 4, 2019, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.