ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में भी बाजार में पसरा सन्नाटा, मंदी की मार झेल रहे व्यापारी

त्योहारी सीजन में बाजार डाउन है. व्यापारियों के मुताबिक मंदी का असर है.

बाजार में सन्नाटा पसरा
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 4:46 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 6:16 PM IST

रायपुर : अक्टूबर का महीना त्योहारों का महीना है, इस महीने में नवरात्र से लेकर दीवाली और करवा चौथ जैसे तीन-तीन त्योहार पड़ रहे हैं, लेकिन बाजार में त्योहार की धूम देखने नहीं मिल रही है. बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. व्यापारियों का कहना है कि मार्केट डाउन है. देश में चल रही मंदी का असर छत्तीसगढ़ में भी अब देखने को मिल रहा है.

पैकेज

दरअसल, मंदी की बात जो अब तक मार्केट में कही सुनी जा रही थी, वो इस त्योहारी सीजन में देखने को भी मिल रहा है. लोग दशहरा और दुर्गा पूजा में खरीदारी करते थे, लेकिन इस बार बाजार में लोगों की भीड़ नहीं है. व्यापारियों का मानना है कि दिवाली में शायद ग्राहकों को भीड़ बढ़ जाए.

'बाजार डाउन या सामान्य मान सकते हैं'
सर्राफा व्यापारी विजय बर्मन ने बताया कि, 'सोने के रेट में इस बार काफी उछाल था, जिसे लेकर बाजार डाउन या सामान्य मान सकते हैं, लेकिन जैसा हर बार ग्राहक बढ़ जाते थे वैसा नहीं है. मंदी का असर साफ देखने को मिल रहा है.'


'मंदी का साफ असर दिख रहा है'

कपड़ा व्यापारी शरीफ मेमन ने बताया कि, 'हमने स्टॉक तो ले आया है, लेकिन ग्राहक उस तरह से नहीं आ रहे हैं, जैसे हर बार बाजार में आते थे. देश में जो मंदी की बात चल रही है उसका साफ असर देखा जा सकता है. उम्मीद कर रहे हैं कि दीवाली के समय मार्केट में तेजी देखने को मिले.'

'इस बार बाजार धीमा'
बर्तन व्यापारी आनंद शर्मा ने बताया कि, 'ग्राहक पहले से कम ही मार्केट में नजर आ रहे हैं. हर साल त्योहारी सीजन काफी अच्छा गुजरता था, लेकिन इस बार बाजार धीमा है.'

रायपुर : अक्टूबर का महीना त्योहारों का महीना है, इस महीने में नवरात्र से लेकर दीवाली और करवा चौथ जैसे तीन-तीन त्योहार पड़ रहे हैं, लेकिन बाजार में त्योहार की धूम देखने नहीं मिल रही है. बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. व्यापारियों का कहना है कि मार्केट डाउन है. देश में चल रही मंदी का असर छत्तीसगढ़ में भी अब देखने को मिल रहा है.

पैकेज

दरअसल, मंदी की बात जो अब तक मार्केट में कही सुनी जा रही थी, वो इस त्योहारी सीजन में देखने को भी मिल रहा है. लोग दशहरा और दुर्गा पूजा में खरीदारी करते थे, लेकिन इस बार बाजार में लोगों की भीड़ नहीं है. व्यापारियों का मानना है कि दिवाली में शायद ग्राहकों को भीड़ बढ़ जाए.

'बाजार डाउन या सामान्य मान सकते हैं'
सर्राफा व्यापारी विजय बर्मन ने बताया कि, 'सोने के रेट में इस बार काफी उछाल था, जिसे लेकर बाजार डाउन या सामान्य मान सकते हैं, लेकिन जैसा हर बार ग्राहक बढ़ जाते थे वैसा नहीं है. मंदी का असर साफ देखने को मिल रहा है.'


'मंदी का साफ असर दिख रहा है'

कपड़ा व्यापारी शरीफ मेमन ने बताया कि, 'हमने स्टॉक तो ले आया है, लेकिन ग्राहक उस तरह से नहीं आ रहे हैं, जैसे हर बार बाजार में आते थे. देश में जो मंदी की बात चल रही है उसका साफ असर देखा जा सकता है. उम्मीद कर रहे हैं कि दीवाली के समय मार्केट में तेजी देखने को मिले.'

'इस बार बाजार धीमा'
बर्तन व्यापारी आनंद शर्मा ने बताया कि, 'ग्राहक पहले से कम ही मार्केट में नजर आ रहे हैं. हर साल त्योहारी सीजन काफी अच्छा गुजरता था, लेकिन इस बार बाजार धीमा है.'

Intro:रायपुर । त्यौहारी सीजन चल रहा है बावजूद इसके भी व्यापारियों का कहना है कि मार्केट डाउन है । देश मे चल रही मंदी का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है ।


Body:चाहे सराफा बाजार हो, चाहे फुटकर व्यापारी हो या फिर थोक व्यापारी सभी का कहना है कि मार्केट में भीड़ दो देखने को मिल रही है लेकिन ग्राहकी उतनी अधिक नहीं हो पा रही है । दीवाली को केवल बीस दिन बचे हैं लेकिन मार्केट में हर बार की तरह जैसी रौनक होती थी वैसी रौनक देखने को नहीं मिल रही है ।

सराफा व्यापारी विजय बर्मन ने बताया कि सोने के रेट में इस बार काफी उछाल था बाजार डाउन या सामान्य मान सकते हैं लेकिन जैसा हर बार ग्राहक बढ़ जाते थे वैसा नहीं है । मंदी का सफर साफ देखने को मिल रहा है।

कपड़ा व्यापारी शरीफ मेमन ने बताया कि हमने स्टॉक तो ले आया है लेकिन ग्राहक उस तरह से नहीं आ रहे हैं जैसे हर बार बाजार में आते थे । देश मे जो मंदी की बात चल रही है उसका साफ असर देखा जा सकता है । उम्मीद कर रहे हैं कि दीवाली के समय मार्केट में तेजी देखने को मिले ।

बर्तन व्यापारी आनंद शर्मा ने बताया कि ग्राहक पहले से कम ही मार्केट में भी नजर आ रहे हैं । हर साल त्यौहारी सीजन काफी अच्छा गुजरता था लेकिन इस बार बाजार धीमा है ।


Conclusion:बाईट - आनंद शर्मा ( बर्तन व्यापारी )

बाईट - शरीफ मेमन ( कपड़ा व्यापारी )

बाईट - विजय बर्मन ( सराफा व्यापारी )
Last Updated : Oct 7, 2019, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.