ETV Bharat / state

Pola Tihar 2023:रायपुर में पोला पर्व को लेकर सजा बाजार, मिट्टी के खिलौनों के बाजार से रौनक गायब, पोला पर धंधा हुआ मंदा - महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला

Pola Tihar 2023:रायपुर में पोला पर्व को लेकर सजा बाजार चुका है. हालांकि मिट्टी के खिलौनों के बाजार से रौनक गायब है. ग्राहकी कम होने से मिट्टी के खिलौनों के दुकानदार काफी मायूस नजर आ रहे हैं. दुकानदारों की मानें तो पहले के मुकाबले इस बार का बाजार काफी मंदा है.

Market decorated for Pola festival
पोला पर्व को लेकर सजा बाजार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2023, 8:37 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 9:29 PM IST

पोला पर धंधा हुआ मंदा

रायपुर: पूरे देश में पोला पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. रायपुर में पोला पर्व को लेकर चौक-चौराहों पर बाजार भी सज गया है. लेकिन इस बाजार से रौनक गायब है. मिट्टी के खिलौने और मिट्टी का बैल बेचने वाले दुकानदार ग्राहकी को लेकर मायूस नजर आ रहे हैं. पिछले साल की तुलना इस साल मिट्टी के बैल और मिट्टी के खिलौनों के दाम में कोई खास अंतर नहीं आया है. शहरी क्षेत्र के बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में पोला का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. दुकानदारों ने मिट्टी से बने खिलौने और बैल बेचने के लिए 2 दिन पहले ही अपनी दुकान सजा ली है. लेकिन इन दुकानों में ग्राहकी नहीं के बराबर है. जिसकी वजह से धंधा मंदा नजर आ रहा है.

मिट्टी के खिलौनों का सजा बाजार: मिट्टी के खिलौने और मिट्टी के बैल बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि "पोला पर्व छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मनाया जाएगा. मिट्टी से बने खिलौने और बैल की पूजा करने के बाद मिट्टी के बने बैल को बच्चे दौड़ाते हैं. इसके लिए मिट्टी के बने खिलौने को छोटे बच्चे लेकर खेलते हैं. खिलौने का सेट 100 रुपये से 120 रुपये तक बाजारों में बिक रहा है. मिट्टी के बने बैल के दाम साइज के आधार पर 80 रुपये जोड़ी से लेकर 500 रुपये जोड़ी तक बाजार में उपलब्ध हैं. मिट्टी के बने खिलौने और बैल बेचने वाले दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है. पोला पर्व के दिन लोग ठेठरी, खुरमी, मीठा, चीला बनाकर खाते हैं. पूरे दिन को बड़े खास तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है."

Pola Tihar 2023: पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के शुभ संयोग में मनाया जाएगा पोला पर्व
छत्तीसगढ़ी रंग में दिखे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पोला त्यौहार पर की बैलों की पूजा
Pola Amavasya 2022 पोला पर्व को लेकर रायपुर में बाजार सजा लेकिन रौनक गायब

क्यों खरीदे जाते हैं मिट्टी के खिलौने : महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि "बड़े-बुजुर्ग अपनी परंपरा और संस्कृति जीवित रखने के लिए प्राचीन समय में मिट्टी के बने खिलौनों की खरीदारी करते थे. लड़कों के लिए मिट्टी के बने बैल और लड़कियों के लिए मिट्टी के बने खिलौने लेकर आते थे. बड़े बुजुर्ग ऐसा इसलिए करते थे क्योंकि लड़कियां अपने संस्कारों को समझें और जाने. लड़के इस मिट्टी के बैल से कृषि कार्य में बैल का क्या महत्व है? कृषि कार्य इन बैलों से कैसे काम किया जाता है? इस बात को समझे."

बता दें कि पोला पर्व के दिन बैलों की पूजा की जाती है. इस दिन छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाकर लोग घर-घर में खुशी से इस पर्व को मनाते हैं. इस दिन बैलों का खास श्रृंगार किया जाता है.

पोला पर धंधा हुआ मंदा

रायपुर: पूरे देश में पोला पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. रायपुर में पोला पर्व को लेकर चौक-चौराहों पर बाजार भी सज गया है. लेकिन इस बाजार से रौनक गायब है. मिट्टी के खिलौने और मिट्टी का बैल बेचने वाले दुकानदार ग्राहकी को लेकर मायूस नजर आ रहे हैं. पिछले साल की तुलना इस साल मिट्टी के बैल और मिट्टी के खिलौनों के दाम में कोई खास अंतर नहीं आया है. शहरी क्षेत्र के बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में पोला का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. दुकानदारों ने मिट्टी से बने खिलौने और बैल बेचने के लिए 2 दिन पहले ही अपनी दुकान सजा ली है. लेकिन इन दुकानों में ग्राहकी नहीं के बराबर है. जिसकी वजह से धंधा मंदा नजर आ रहा है.

मिट्टी के खिलौनों का सजा बाजार: मिट्टी के खिलौने और मिट्टी के बैल बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि "पोला पर्व छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मनाया जाएगा. मिट्टी से बने खिलौने और बैल की पूजा करने के बाद मिट्टी के बने बैल को बच्चे दौड़ाते हैं. इसके लिए मिट्टी के बने खिलौने को छोटे बच्चे लेकर खेलते हैं. खिलौने का सेट 100 रुपये से 120 रुपये तक बाजारों में बिक रहा है. मिट्टी के बने बैल के दाम साइज के आधार पर 80 रुपये जोड़ी से लेकर 500 रुपये जोड़ी तक बाजार में उपलब्ध हैं. मिट्टी के बने खिलौने और बैल बेचने वाले दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है. पोला पर्व के दिन लोग ठेठरी, खुरमी, मीठा, चीला बनाकर खाते हैं. पूरे दिन को बड़े खास तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है."

Pola Tihar 2023: पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के शुभ संयोग में मनाया जाएगा पोला पर्व
छत्तीसगढ़ी रंग में दिखे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पोला त्यौहार पर की बैलों की पूजा
Pola Amavasya 2022 पोला पर्व को लेकर रायपुर में बाजार सजा लेकिन रौनक गायब

क्यों खरीदे जाते हैं मिट्टी के खिलौने : महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि "बड़े-बुजुर्ग अपनी परंपरा और संस्कृति जीवित रखने के लिए प्राचीन समय में मिट्टी के बने खिलौनों की खरीदारी करते थे. लड़कों के लिए मिट्टी के बने बैल और लड़कियों के लिए मिट्टी के बने खिलौने लेकर आते थे. बड़े बुजुर्ग ऐसा इसलिए करते थे क्योंकि लड़कियां अपने संस्कारों को समझें और जाने. लड़के इस मिट्टी के बैल से कृषि कार्य में बैल का क्या महत्व है? कृषि कार्य इन बैलों से कैसे काम किया जाता है? इस बात को समझे."

बता दें कि पोला पर्व के दिन बैलों की पूजा की जाती है. इस दिन छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाकर लोग घर-घर में खुशी से इस पर्व को मनाते हैं. इस दिन बैलों का खास श्रृंगार किया जाता है.

Last Updated : Sep 13, 2023, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.