रायपुर: दीपावली त्यौहार (Diwali Festival) को महज कुछ ही दिन शेष है. ऐसे में बाजार अभी से गुलजार हो गए हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ नजर आ रही है और लोग दीपावली की जमकर शॉपिंग (Shopping for Diwali) कर रहे हैं. दीपावली के दौरान अपने घरों को सजाने के लिए तरह-तरह की चीजें इस्तेमाल करते हैं. इस दिवाली सजावट के क्या नए सामान आए हैं यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने रायपुर के बाजार का जायजा लिया. सबसे पहले ईटीवी भारत की टीम शहर के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक मार्केट एमजी रोड पहुंची.
दीपावली में सजावट (Decorations for Diwali) के समारोह में सबसे मुख्य रूप से लाइट और झालर का इस्तेमाल किया जाता है. लोग अपने घरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाते हैं. वहीं इस दीपावली के मौके पर बाजारों में भी नहीं लाइट आई है. चाइना के साथ-साथ भारत में निर्मित लाइटों की डिमांड भी खूब है.
दीपावली पर ऐसे अपने घर के मंदिर को सजाएं, पूजा थाली में इन चीजों को करें शामिल
दुकानदारों ने बताया कि तीसरी लहर को देखते हुए ज्यादातर दुकानदारों ने सामान नहीं मंगाए थे. लेकिन जिस तरह से बाजारों में लोगों का रिस्पांस देखने को मिल रहा है ऐसे में अभी से ही लाइटों की शॉर्टेज हो गई है. व्यापारी शिवम केडिया ने बताया कि एलईडी लाइट के अलावा मेटल रेंज की लाइट आई है. इसके अलावा घरों को सजाने के लिए छोटे छोटे झूमर आए है. जिनमें अलग-अलग कलर अवेलेबल है.
फिल्कर लैंप की भी बाजार में नया आया है. इसमें मल्टी कलर में भी फिल्कर लैंप मौजूद है. यह ज्यादा महंगा सामन नहीं है. घरों को सजाने के लिए अलग-अलग एलईडी झालर मौजूद है. इसके अलावा इसमें पिक्सेल एलईडी झालर भी इस साल नई आई है. इसमें सिंगल कलर के साथ मल्टी कलर की ऑप्शन भी मौजूद है. 5 मीटर से लेकर 100 मीटर तक की लाइट में झलार अवेलेबल है.
प्रेम लखवानी ने बताया नए आइटम बहुत से आए हैं. लेकिन अभी से ही शॉर्टेज चल रही है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आएगी कहा जा रहा था. ज्यादातर व्यापारियों ने सामान कम मंगवाए हैं. अभी डिमांड ज्यादा बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि 40 से लेकर 1 हजार रुपए तक लाइट झालर मौजूद है.
प्रेम लखवानी ने बताया कि डेकोरेशन के लिए चाइना लाइट (China Light) और इंडिया में बनी लाइट मौजूद है. लेकिन ज्यादातर चाइना की लाइटें बिक रही है, क्योंकि ज्यादातर दुकानदारों ने सामान नहीं मंगाए थे. इसके कारण बाजार में थोड़े दाम बढ़े हुए हैं. सामान ज्यादा नहीं आने के कारण 10 से 15 परसेंट दाम बढ़े हैं.
बिलासपुर में सरकारी गाइडलाइन की अनदेखी, देररात तक फूटते रहे पटाखे
गोल बाजार में दीपावली की रौनक
घरों को सजाने के लिए इस बार नए-नए डेकोरेशन के सामान (New Decoration Items) आए हैं. जिससे आप घर की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं. डेकोरेशन के सामान के साथ-साथ भी पूजन सामग्री भी मौजूद है. घरों को सजाने के लिए तोरण, स्टीकर, झूमर और सुंदर आर्टिफिशियल फ्लावर भी है.
वहीं गन्नू खंडेलवाल ने बताया कि सजावट के सामान 10 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक कि रेंज में अवेलेबल है और बताया कि इस साल बाजार मैं रोनक है. सभी तरह अच्छा व्यापार हो रहा है. गन्नू ने बताया कि घरों को सजाने के लिए डेकोरेशन के सामान सभी भारत में बने हैं. कहा की चाइना के सामान का बहिष्कार कर रहे हैं. इसलिए अपनी दुकान में स्वदेश में बने हुए सामानों को ही बेच रहे हैं.
भगवान के कपड़े भी मौजूद
दीपावली में देवी देवताओं की पूजा अर्चना भी की जाती है. इस दौरान भगवान को नए वस्त्र और आभूषण भी अवेलेबल है. 10 रुपए से लेकर 500 रुपए के रेंज में भगवान के पोषाक की बिक्री हो रही है.
व्यापारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद
बाजारों में अभी से ही रौनक नजर आ रही है. वहीं पिछले 2 साल जहां व्यापारियों के व्यवसाय प्रभावित रहे. लेकिन इस दीपावली व्यापारियों को अच्छे व्यवसाय होने की उम्मीद है. जिस तरह से बाजारों में लोगों की भीड़ और खरीदारी नजर आ रही है. ऐसे में सभी व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं.