रायपुर: चक्रवाती तूफान 'तौकते' (Tauktae cyclone) के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस समय केरल के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही मुंबई और ठाणे के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है, जो तेज हवाओं के साथ अलग-अलग भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि गुजरात और केरल के कई जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किए गए हैं.
चक्रवाती तूफान के मद्देनजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. तटीय गुजरात क्षेत्र में 17 और 18 मई को चक्रवात की चेतावनी के कारण कई ट्रेनों को रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
'तौकते' तूफान को लेकर कई राज्यों में हाई अलर्ट, केरल में भारी बारिश
रद्द होने वाली गाड़ियां-
- 9206 हावड़ा पोरबंदर एक्सप्रेस 15 मई 2021 को रद्द रहेगी
- 9094 संतरागाछी पोरबंदर एक्सप्रेस 16 मई 2021 को रद्द रहेगी
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ी-
- 2974 पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस 15 मई 2021 को अहमदाबाद में समाप्त कर दी जाएगी
मौसम विज्ञान विभाग में यह जानकारी दी है कि तूफान शनिवार रात तक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. इसे लेकर गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, केरल और कर्नाटक में अलर्ट जारी किया गया है.