रायपुर: रायपुर मंडल के हथबंध स्टेशन में लॉन्ग लूप कमीशनिंग का काम किया जा रहा है. स्टेशन में चल रहे इस काम के कारण कुछ ट्रेने उसलापुर स्टेशन में समाप्त और यहीं से गंतव्य के लिए रवाना की जा रही है . यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रायपुर रेल यात्रियों को इसकी जानकारी दे रही है.
- यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 13 से 24 अक्टूबर तक 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस का 2 मिनट का अस्थाई ठहराव उसलापुर स्टेशन पर किया गया है.
- रायपुर दुर्ग स्टेशनों पर यात्रियों को प्रभावित ट्रेनों को बिलासपुर और उसलापुर से पकड़ने की जानकारी दी जा रही है.
- इसके साथ ही जिन यात्रियों ने हथबंद से प्रभावित ट्रेनों में रायपुर से टिकट ले लिया था वह उपलब्ध कनेक्टिंग ट्रेनों में बिलासपुर -उसलापुर जा सकते हैं.