रायपुर: डीडी नगर थाना अंतर्गत चांगोरा भाटा करण नगर में आज शाम दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में कई लोग घायल हुए हैं.
विवाद में दोनों पक्षों के सिर और पैर में चोटें आई है. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल ने बताया कि, दोनों पक्षों की ओर से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. दोनों पक्षों के बीच विवाद का कारण और कितने लोगों के बीच विवाद हुआ ये अभी साफ नहीं हुआ है.