रायपुर: आरंग के परसठी गांव के पास गांव के ही एक युवक लक्ष्मीनारायण बंजारे ने संजय घृतलहरे की बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.
दरअसल पुरानी रंजिश की वजह से लक्ष्मीनारायण ने अकोलीखुर्द गांव के रहने वाले संजय घृतलहरे की मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित संजय ने बताया कि वह कोसरंगी के देना बैंक से वापस अपने गांव अकोलीखुर्द आ रहा था. रास्ते में परसठी मोड़ के पास वह अपने एक अन्य मित्र भूपेंद्र कोसले से बात करने के लिए रुका. इसी बीच आरोपी लक्ष्मीनारायण आया और संजय के साथ गाली गलौज करने लगा. इसी दौरान दोनो में हाथापाई शुरू हो गई.
आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज
संजय जब अपनी गाड़ी से दूर हो गया तब आरोपी लक्ष्मीनारायण ने संजय की मोटरसाइकिल को आग लगा दी. पीड़ित संजय ने घटना की सूचना आरंग पुलिस को दी. आरंग पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.