रायपुर: प्रदेशभर में होली त्योहार मनाया जा रहा है. सभी होली खेलने में व्यस्त है. इस बीच दिनदहाड़े युवक के मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है.
घटना का जिक्र करते हुए पुलिस ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, लाभांडी में युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी. मृतक की पहचान 25 साल के जैश राडिया के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि लाश को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है.
नशे में हमेशा रहता था युवक
वहीं पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर जब घरवालों से पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक रोजाना नशे में रहता था. मंगलवार की सुबह वह अपने दोस्तों के साथ होली मनाने निकला था. पुलिस ने बताया कि मृतक के दोस्तों को खोजने के लिए पुलिस की विशेष टीम निकल चुकी है, आगे की जांच की जा रही है. फिलहाल हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.