रायपुर: राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा गार्डन में अपने परिजनों के साथ घूमने गई 4 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. परिजनों ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी बच्ची से छेड़छाड़ कर रहा था. बच्ची की मां ने उसे देख लिया. मां के हल्ला मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. देर शाम बूढ़ापारा इलाके में रहने वाली 4 साल की मासूम परिजनों के साथ गार्डन घूमने गई थी. फिसलपट्टी पर ऊपर खड़े आरोपी युवक ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए मासूम के साथ अश्लील हरकत की. स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी युवक को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
बिलासपुर: नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में युवक गिरफ्तार
दुकान में काम करता है आरोपी
पुलिस ने आरोपी युवक को कोतवाली लाकर पूछताछ की. आरोपी ने अपना नाम आशीष भुजाड़े बताया. जिसकी उम्र 27 साल है और वह महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला है. आरोपी बूढ़ापारा इलाके की गली नंबर 2 में रहकर एक दुकान में काम करता है. कोतवाली पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.