रायपुर: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर के अलग-अलग ठिकानों से 42 किलो सोना और आधा किलो ज्वेलरी बरामद किया है. DRI इंदौर जोनल यूनिट ने कार्रवाई करते हुए रायपुर , कोलकाता , और मुंबई से 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 16 करोड़ 50 लाख कीमत का सोना जब्त किया है.
वहीं DRI रायपुर रीजनल यूनिट ने कार्रवाई करते हुए बांग्ला देश से तस्करी कर ला रहे 8 किलो सोने को LTT कुर्ला एक्प्रेस ट्रेन से जब्त किया है. इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. साथ ही मिलन कुमार नाम के शख्स को कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
पढ़े: चीतल के अवैध शिकार प्रकरण में क्षेत्र रक्षक निलंबित, दो गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक DRI को पुख्ता सूचना मिली थी कि कोलकाता, मुंबई और रायपुर के बीच सोना तस्करों का एक सिंडिकेट बना हुआ है. वहीं अवैध सोने के साथ ही फेक इंडियन करंसी को बाजार में उतारने जैसे अवैध काम में ये लोग सक्रिय हैं. इसी सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. वहीं भविष्य में इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही जा रही है.