रायपुर: राजधानी में रेलवे ट्रैक मरम्मत का कार्य शुरू हो रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित होगा. रायपुर रेल मंडल के मंदिर हसौद इलाके के छोरीखेड़ी गेट पर रेलवे फाटक बंद रहेगा. रायपुर-महासमुंद लाइन के इस फाटक पर मरम्मत का काम 15 मई की दोपहर 1 बजे से 16 मई की शाम 7 बजे तक होना है. इस दौरान इस रास्ते पर यातायात बंद रहेगा.
बता दें कि रेलवे समय-समय पर रेल लाइनों की मेंटेनेंस करता रहता है. इसी क्रम में रेलवे प्रशासन रायपुर मंदिर हसौद सेक्शन के मध्य रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य करेगा.
गाड़ियों पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
मरम्मत के दौरान लाइन पर चलने वाली मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों और अन्य रेलगाड़ियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. मालगाड़ी और पार्सल गाड़ी अपने समय अनुसार निकल सकेंगी.
लगातार चल रहा काम
इससे पहले दुर्ग के मरोदा में स्थित समपार फाटक को दो दिनों के लिए बंद किया गया था . रेलवे ट्रैक की मरम्मत के कारण फाटक बुधवार की रात 9 बजे से गुरुवार की सुबह 10 बजे तक बंद था. इसके साथ ही हथबंध तिल्दा स्टेशनों के बीच रेलवे फाटक क्रमांक 392, रिंगनी गेट के 782/2-4 मिडिल लाइन में स्थित रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम 14 मई की सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. मरम्मत का यह कार्य 5 दिनों तक चलेगा. इस दौरान फाटक पर आवागमन भी बंद रहेगा. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों और वाहनों का आवागमन कम है, जिसे देखते हुए रेलवे लगातार मेंटेनेंस का काम कर रही है.