रायपुर : शहर के रिंग रोड नंबर-3 पिरदा चौक के पास गुरुवार को एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. पेट्रोल पंप के सामने हुई इस घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद लोग इस बात को लेकर डर रहे थे कि कहीं टैंकर से गैस लीक हुआ, तो बड़ा हादसा हो सकता है. पेट्रोल पंप नजदीक होने की वजह से खतरे की आशंका ज्यादा थी, लेकिन गनीमत रही कि गैस लीक नहीं हुई. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
टैंकर पलटने से रिंग रोड पर करीब एक घंटे तक रोड बाधित रहा. जानकारी के मुताबिक विधानसभा पुलिस थाना क्षेत्र के रिंग रोड नंबर 3 पिरदा चौक स्थित हर्ष पेट्रोल पंप के पास भारत पेट्रोलियम का टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर विशाखापट्टनम से आ रहा था. घटना में किसी को चोट नही आई है, लेकिन टैंकर पलटने से रिंग रोड नंबर-3 में ट्रैफिक जाम लग गया था. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए रोड को वन-वे करना पड़ा.
पढ़ें- धमतरी: डीजल से भरा टैंकर पलटा, ड्राइवर घायल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से टैंकर पलटा. टैंकर पलटने के बाद वह मौके से फरार हो गया था. वहीं गैस टैंकर होने की वजह से सावधानी बरतते हुए पुलिस ने बेरिकेड लगाने के साथ लोगों को टैंकर के पास से नहीं जाने दिया. इस बीच सड़क पर बाधित आवागमन को कुछ देर के अंदर ही पुलिस ने बहाल कर दिया.