रायपुर: राजधानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. तेलीबांधा थाना अंतर्गत ग्राम जोरा में एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और 1 वर्ष की मासूम बेटी की हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी को तेलीबांधा पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमिका की गला रेत कर की हत्या
घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. आरोपी की पहचान विक्की यादव के रूप में की गई है. आरोपी ने सबसे पहले अपनी प्रेमिका की चाकू से गला रेत कर हत्या दी. उसके बाद अपनी 1 साल की बेटी को ट्रेन की पटरी पर फेंक दिया, जिससे कट कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मासूम का शव मंदिर हसौद थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है.
रायपुरः पति ने बुरी तरह से पत्नी की पीटकर की हत्या
2 साल पहले प्रेमिका ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक पर उसकी प्रेमिका ने 2 साल पहले दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद आरोपी को जेल भी हुई थी. जेल से निकलने के बाद दोनों प्रेम संबंध में आए और महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. शुक्रवार की देर रात प्रेमिका अपनी बेटी को लेकर युवक से मिलने पहुंची थी. मामूली विवाद के बाद सिरफिरे आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा और फिर मासूम बच्ची को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.