रायपुर : राजधानी के खमतराई थाना (Khamtrai Police Station) अंतर्गत पुलिस ने लोटा चोरी के मामले में दो आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 360 लोटा भी बरामद कर लिया गया है. पकड़े गए चोरों ने लोटा की चोरी करने के बाद लोटा की बोरी को दलदल के गड्ढे में छुपा दिया था. Lota thives arrested in Raipur
कहां से की थी चोरी : आरोपियों ने रावाभाटा स्थित लवकुश एग्रो इंडस्ट्रीज के फैक्ट्री में चोरी की वारदात को 1 दिसंबर की रात को अंजाम दिया था. चोरी हुए लोटा की कीमत 96 हजार रुपए बताई जा रही है. खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457 380 के तहत मामला दर्ज किया है.
कैसे चोरों तक पहुंची पुलिस : खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि "1 दिसंबर की रात प्रार्थी लव अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रावाभाटा लवकुश एग्रो इंडस्ट्रीज फैक्ट्री से अज्ञात चोर ने पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर फैक्ट्री में रखें अलग-अलग साइज के 360 कासा के लोटे चोरी कर लिए हैं. खमतराई पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने लोटा चोरी के मामले में दो आरोपियों को रिपोर्ट दर्ज कराने के 12 घंटे के दौरान पकड़ने में सफलता हासिल की."
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया में अश्लीलता फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
CCTV से मिला सुराग : चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की एक टीम बनाकर लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया. जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपी रावाभाटा के रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम परदेसी पटेल और ओम प्रकाश देवार है. आरोपियों ने चोरी किए हुए लोटा को बोरी सहित एक दलदल में छुपा दिया था.Raipur crime news