ETV Bharat / state

भगवान कृष्ण आए थे आरंग: सीएम भूपेश बघेल

रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया (CM Baghel said on AIPC national conclave Raipur) गया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब हो सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भगवान कृष्ण आरंग आए थे.

CM Baghel
सीएम बघेल
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 7:51 PM IST

रायपुर:ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है. ये आयोजन दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया है. यह दो दिवसीय कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में शशि थरूर भी शामिल हुए हैं. कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने चर्चा के बीच प्रदेश के बारे में कई जानकारी दी. साथ ही आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यों को बताया. इस बीच उन्होंने भगवान श्री कृष्ण का भी उल्लेख किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण आरंग आये (CM Baghel said on AIPC national conclave Raipur) थे. कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्रकारों ने सवाल किया कि आज आपने भगवान श्री कृष्ण के आरंग आने का उल्लेख किया, जिस पर बघेल ने कहा कि हां वह आरंग आए थे, पढ़ोगे तो पता चलेगा.

भगवान कृष्ण आए थे आरंग

पुरखों का सपना करना है साकार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "आज बड़े-बड़े लोग आये हैं. उनकी सहायता हमें लेना है. आज हमें बहुत सारी जानकारियां मिल रही है, जिसका लाभ छत्तीसगढ़ को मिलेगा. इस दौरान आगामी दिनों में पुरखों का सपना साकार होने की बात भी सीएम बघेल ने कही.

यह भी पढ़ें: AIPC national conclave Raipur: ''देश में गुजरात नहीं छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा''

ये थे शामिल: रायपुर में दो दिवसीय ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर के एआईपीसी के सदस्य शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर, देश और राज्य के बड़े नेता, प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

रायपुर:ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है. ये आयोजन दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया है. यह दो दिवसीय कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में शशि थरूर भी शामिल हुए हैं. कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने चर्चा के बीच प्रदेश के बारे में कई जानकारी दी. साथ ही आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यों को बताया. इस बीच उन्होंने भगवान श्री कृष्ण का भी उल्लेख किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण आरंग आये (CM Baghel said on AIPC national conclave Raipur) थे. कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्रकारों ने सवाल किया कि आज आपने भगवान श्री कृष्ण के आरंग आने का उल्लेख किया, जिस पर बघेल ने कहा कि हां वह आरंग आए थे, पढ़ोगे तो पता चलेगा.

भगवान कृष्ण आए थे आरंग

पुरखों का सपना करना है साकार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "आज बड़े-बड़े लोग आये हैं. उनकी सहायता हमें लेना है. आज हमें बहुत सारी जानकारियां मिल रही है, जिसका लाभ छत्तीसगढ़ को मिलेगा. इस दौरान आगामी दिनों में पुरखों का सपना साकार होने की बात भी सीएम बघेल ने कही.

यह भी पढ़ें: AIPC national conclave Raipur: ''देश में गुजरात नहीं छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा''

ये थे शामिल: रायपुर में दो दिवसीय ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर के एआईपीसी के सदस्य शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर, देश और राज्य के बड़े नेता, प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.