ETV Bharat / state

रविवार को भगवान जगन्नाथ की होगी स्नान यात्रा, 20 जून को निकलेगी रथ यात्रा - गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर

रायपुर में जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 20 जून को निकाली जाएगी. इससे पहले रविवार को जगन्नाथ की स्नान यात्रा निकाली जाएगी. रायपुर की इस रथ यात्रा को लेकर शरह के लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं.

Lord Jagannath rath yatra in raipur
रायपुर में रथ यात्रा
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 10:46 PM IST

रायपुर में रथ यात्रा

रायपुर: हर साल की तरह इस साल भी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. रथयात्रा का आयोजन 20 जून को होगा. 4 जून को भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा होगी. ऐसी मान्यता है कि स्नान यात्रा द्वादश यात्रा में से एक है.

भगवान रहेंगे क्वारंटाइन: जगन्नाथ सेवा समिति के संस्थापक ने बताया कि "4 जून को भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा होगी. 108 कलशो के अभिमंत्रित जल से पूरे विधि विधान और मंत्रोंपचार के माध्यम से भगवान जगन्नाथ को स्नान कराया जाएगा. स्नान पूर्णिमा से आषाढ़ अमावस्या तक भगवान जगन्नाथ बीमार और अस्वस्थ हो जाते हैं. यानी कि भगवान जगन्नाथ इस दौरान क्वारंटाइन रहेंगे."


निकलेगी भगवान की स्नान यात्रा: जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने बताया कि "ज्येष्ठ पूर्णिमा रविवार के दिन भगवान जगन्नाथ का स्नान यात्रा होगा. 108 घड़े के जल जिसमें गंगाजल अष्टगंध सुगंधित द्रव्य और सुगंधित पुष्प से स्नान कराया जाएगा. पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के माध्यम से भगवान जगन्नाथ जी की स्नान यात्रा होगी. भगवान की स्नान यात्रा पंडित और भक्तों के द्वारा की जाएगी. रविवार को होने वाले स्नान यात्रा में भगवान बीमार पड़ जाते हैं. एक तरह से 15 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में चले जाते हैं. 19 जून को जगन्नाथ जी का नेत्र उत्सव मनाया जाएगा. जिसके बाद 20 जून को पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी."

National Ramayana Festival: राममय हुआ छत्तीसगढ़, सोशल मीडिया में दिनभर टॉप ट्रेंड में रहा रामायण महोत्सव
National Ramayana Festival: इंडोनेशिया की श्रीयानी ने निभाया श्री राम का किरदार, बाली के मंदिरों की बताई खासियत
छत्तीसगढ़ है भगवान राम का ननिहाल, चंदखुरी में विश्व का इकलौता कौशल्या माता मंदिर

कई वीआईपी होंगे शामिल: जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने आगे बताया कि "रथयात्रा के दौरान थोड़ी बहुत अव्यवस्था होती है, लेकिन पूरे उत्साह और उमंग के साथ जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाती है. रायपुर से निकलने वाले भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में हजारों की तादाद में श्रद्धालु शामिल शामिल होंगे. पुरी के जगन्नाथ मंदिर के बाद रायपुर के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर दूसरे नंबर पर है. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलने के पहले रास्ते को सोने के झाड़ू से साफ किया जाता है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष सहित चीफ जस्टिस भी रथयात्रा के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे." भगवान जगन्नाथ को लेकर शहर के लोगों में गहरी आस्था है. हर साल बड़ी संख्या में लोग भव्य रथ यात्रा में शामिल होते हैं.

रायपुर में रथ यात्रा

रायपुर: हर साल की तरह इस साल भी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. रथयात्रा का आयोजन 20 जून को होगा. 4 जून को भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा होगी. ऐसी मान्यता है कि स्नान यात्रा द्वादश यात्रा में से एक है.

भगवान रहेंगे क्वारंटाइन: जगन्नाथ सेवा समिति के संस्थापक ने बताया कि "4 जून को भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा होगी. 108 कलशो के अभिमंत्रित जल से पूरे विधि विधान और मंत्रोंपचार के माध्यम से भगवान जगन्नाथ को स्नान कराया जाएगा. स्नान पूर्णिमा से आषाढ़ अमावस्या तक भगवान जगन्नाथ बीमार और अस्वस्थ हो जाते हैं. यानी कि भगवान जगन्नाथ इस दौरान क्वारंटाइन रहेंगे."


निकलेगी भगवान की स्नान यात्रा: जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने बताया कि "ज्येष्ठ पूर्णिमा रविवार के दिन भगवान जगन्नाथ का स्नान यात्रा होगा. 108 घड़े के जल जिसमें गंगाजल अष्टगंध सुगंधित द्रव्य और सुगंधित पुष्प से स्नान कराया जाएगा. पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के माध्यम से भगवान जगन्नाथ जी की स्नान यात्रा होगी. भगवान की स्नान यात्रा पंडित और भक्तों के द्वारा की जाएगी. रविवार को होने वाले स्नान यात्रा में भगवान बीमार पड़ जाते हैं. एक तरह से 15 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में चले जाते हैं. 19 जून को जगन्नाथ जी का नेत्र उत्सव मनाया जाएगा. जिसके बाद 20 जून को पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी."

National Ramayana Festival: राममय हुआ छत्तीसगढ़, सोशल मीडिया में दिनभर टॉप ट्रेंड में रहा रामायण महोत्सव
National Ramayana Festival: इंडोनेशिया की श्रीयानी ने निभाया श्री राम का किरदार, बाली के मंदिरों की बताई खासियत
छत्तीसगढ़ है भगवान राम का ननिहाल, चंदखुरी में विश्व का इकलौता कौशल्या माता मंदिर

कई वीआईपी होंगे शामिल: जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने आगे बताया कि "रथयात्रा के दौरान थोड़ी बहुत अव्यवस्था होती है, लेकिन पूरे उत्साह और उमंग के साथ जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाती है. रायपुर से निकलने वाले भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में हजारों की तादाद में श्रद्धालु शामिल शामिल होंगे. पुरी के जगन्नाथ मंदिर के बाद रायपुर के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर दूसरे नंबर पर है. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलने के पहले रास्ते को सोने के झाड़ू से साफ किया जाता है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष सहित चीफ जस्टिस भी रथयात्रा के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे." भगवान जगन्नाथ को लेकर शहर के लोगों में गहरी आस्था है. हर साल बड़ी संख्या में लोग भव्य रथ यात्रा में शामिल होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.