रायपुर: राजधानी के टिकरापारा थाने क्षेत्र में कारोबारी की गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके बाद घायल कारोबारी को आनन-फानन में मेकाहारा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
![कारोबारी की गोली मारकर हत्या और लूट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5575173_hgfj-2.jpg)
मृतक का नाम राकेश जायसवाल बताया जा रहा है और वह नारियल का व्यापार करता था.
![कारोबारी की गोली मारकर हत्या और लूट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5575173_hgfj-1.jpg)