रायपुर: राजधानी रायपुर में एक हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है. राजधानी के एक मॉडल युवक पर लंदन की महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर 15 लाख रुपए ठगने के आरोप लगाए हैं. मामले की शिकायत राजधानी के मौदहापारा थाने में की गई है. लेकिन फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर (First Information Report) दर्ज नहीं किया है.
वकील के माध्यम से शिकायत
लंदन की महिला ने अपने वकील के माध्यम से पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की है, लेकिन पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया है. महिला की माने तो वह अब दूतावास से मदद मांगने की कोशिश करेंगी. मौदहापारा पुलिस का कहना है महिला के खुद सामने आने के बाद ही असल मामले का खुलासा हो पाएगा. जिसके बाद दोनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा सकेगी
साइबर ठगों का नया हथियार 'सिम स्वैपिंग', मिनटों में खाली करते हैं बैंक खाते
मॉडल समीर और महिला मित्र पर लगे हैं गंभीर आरोप
मौदहापारा पुलिस ने बताया कि मौदहापारा इलाके के मॉडल समीर ने लंदन की रहने वाली 59 वर्षीय महिला से डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी. उस समय मॉडल समीर मुंबई में फिल्मों का काम करने के लिए स्ट्रगल कर रहा था. उसके बाद मॉडल समीर मुंबई से वापस रायपुर आ गया.
घर बैठे अमीर बनने की चाहत में कंगाल हो रहे लोग, साइबर क्रिमिनल कर रहे ठगी
महिला का आरोप है कि युवक ने खुद को आईएएस अफसर बताकर दोस्ती की, फिर बॉलीवुड फिल्मों में करियर बनाने की बात कहते हुए पैसे की मांग की थी. महिला ने मॉडल युवक पर अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पूरी साजिश के तहत पैसा ठगने की शिकायत की है. आरोप है कि मॉडल ने ट्रेनिंग, ट्रैवलिंग सहित इंस्टीट्यूट की फीस देने के नाम पर कई किस्तों में लंदन की उक्त महिला से 15 लाख रुपए ठग लिए.