रायपुर: राजधानी में एक ओर ठंड कहर बरपा रही है तो वहीं दूसरी ओर लॉकर चोर इन दिनों सक्रिय हैं. शहर में लॉकर चोर का गिरोह है, जो कि 10 से अधिक बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि इन शातिर चोरों पर शिकंजा कसने में स्मार्ट पुलिसिंग का तमगा अपने नाम कर रखी रायपुर पुलिस भी पूरी तरह से विफल साबित होती दिख रही है. जिसका खामियाजा शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इन शातिर चोरों की वजह से लोग खौफ में है.
कैमरा सहित डीवीआर भी उड़ा ले जाते हैं चोर
रायपुर में इन दिनों नकाबपोश लॉकर चोर गिरोह सक्रिय (Masked locker thief gang active in Raipur ) हैं. सूने मकानों के साथ बड़ी दुकानों में यह लोग शातिर अंदाज से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ये चोर चोरी के बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरा सहित डीवीआर भी गायब कर देते हैं. राजधानी पुलिस सहित साइबर सेल की टीम इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. लेकिन अब भी पुलिस को इन चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
नहीं मिला सुराग
इन शातिर चोर गिरोह को पकड़ने को रायपुर पुलिस सहित साइबर की टीम लगी हुई है. जिन-जिन इलाकों में इन बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, वहां लगे आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. तकरीबन 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा चुके हैं. लेकिन अब भी पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है.
केस - 1
हाल ही में माना थाना क्षेत्र के डूमर तराई स्थित थोक सब्जी मंडी में शातिर चोरों ने सेंधमारी की. जहां बदमाशों ने पहले तो दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया. उसके बाद कैश काउंटर में रखे पिछले 1 महीने के सब्जी बिक्री की रकम 4 लाख 50 हजार रुपये नगदी लेकर भाग गए. थोक व्यापारी 26 जनवरी की सुबह दुकान पहुंच कर देखा तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: बैंक लॉकर का ताला नहीं टूटने पर सीसीटीवी कैमरा ले उड़े चोर
केस -2
दिसम्बर माह में रिटायर्ड डीएसपी मुकेश खरे ने आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि सेंट्रल बैंक शाखा के लॉकर में रखे जेवर गायब हो गए हैं. उन्होंने शिकायत की है कि पिछले एक साल से लॉकर खोला नहीं था. एक साल बाद जब उन्होंने लॉकर खोला तो वहां जेवर नहीं थे. जिसके बाद वह हैरान हो गए. बैंक अधिकारियों से इस संबंध में बात की गई, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने आजाद चौक थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में खरे ने करीब 80 लाख के जेवर गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में भी पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है.
यह भी पढ़ें: चोरी की घटनाओं से दहशत में रायपुर, नकदी से भरा लॉकर लेकर चोर फरार
केस - 3
दो माह पहले राजधानी के बीएमडब्ल्यू शोरूम में भी चोरों ने सेंधमारी की थी. पहले बदमाशों ने शोरूम की रेकी की. उसके बाद देर रात वारदात को अंजाम दिया. लॉकर चोर गिरोह ने यहां से करीब 7 लाख रुपये कैश लॉकर समेत लेकर फरार हो गए थे. हालांकि इस मामले में चोर सीसीटीवी कैमरा समेत डीवीआर नहीं ले जा पाए. यहां सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर कैद जरूर हुए, लेकिन सभी नकाबपोश निकले. इसके अलावा शहर में करीब 3 माह में दर्जनभर चोरियां हुई है. इसमें प्रमुख रूप से पुरानी बस्ती के कोरियर ऑफिस, कृष्णा ज्वेलर्स देवेंद्र नगर, एमएम फिशरी माना और कबीर नगर के मकान शामिल हैं. साइबर सेल भी इन मामलों को सुलझाने में फेल रही है.
पुलिस का आश्वासन, जल्द होगी गिरफ्तारी
लॉकर चोर गिरोह को लेकर रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.कुछ मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली है. पुलिस बदमाशों को पकड़कर लगातार पूछताछ कर रही है. लोकल गिरोह हैं या बाहरी गिरोह के लोग हैं यह कह पाना अभी मुश्किल है. पुलिस अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है. हम जल्द ही आरोपियों पकड़ लिया जाएगा.