रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा. लॉकडाउन 5 मई तक के लिए बढ़ाया जाएगा. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि राजधानी के कलेक्टर थोड़ी देर में दिशा-निर्देश जारी करेंगे.
छत्तीसगढ़ में 15 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित
गाइडलाइन में किस तरीके से किराना की दुकान खोली जाएंगी, सब्जियों और छोटे स्ट्रीट वेंडर को कैसे मदद की जाएगी, उसकी जानकारी मिलेगी. कलेक्टर आज चेंबर के प्रतिनिधियों ओर व्यापारी प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे और थोड़ी देर बाद गाइडलाइन जारी करेंगे.
सुनामी है कोरोना की दूसरी लहर : दिल्ली हाईकोर्ट
तीसरी बार बढ़ेगा लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद यह तारीख बढ़ाकर 26 अप्रैल कर दी गई थी और अब तीसरी बार लॉकडाउन की तारीख बढ़ाते हुए 5 मई कर दी गई है. हालांकि इस बार लॉकडाउन में थोड़ी ढील दिए जाने की संभावना है. जिससे लोगों को राहत मिल सके.
हर रोज टूट रहा रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 17,397 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर अब तक सबसे ज्यादा 219 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 1,23,479 पहुंच गई है. राजधानी की बात करें तो शुक्रवार को 3,215 नए संक्रमित मरीज मिले. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 57 लोगों की मौत हुई है. रायपुर में एक्टिव केस 17 हजार के पार हैं. प्रदेश में हर दिन 15 हजार के आस-पास नए केस सामने आ रहे हैं. शुक्रवार कोरोना के नए मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड टूटा.