रायपुर : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हए रायपुर जिला प्रशासन ने जिले में एक बार फिर लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है. रायपुर जिले में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. कलेक्टर एस भारतीदासन ने यह आदेश जारी किया है.
बता दें कि कोरोना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने आपात बैठक बुलाई थी. बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जिले की समीक्षा के बाद कलेक्टर लॉकडाउन का फैसला ले सकते हैं, लेकिन उन्हें तीन-चार दिन पहले इसकी सूचना लोगों को देनी होगी. जहां संक्रमण बढ़ रहा है, इसे देखते हुए कलेक्टर को यह अधिकार रहेगा कि वह अपने शहर में आवश्यक गतिविधियां को छोड़कर सारी गतिविधियों को बंद करा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 159 नए मरीज मिले हैं. वहीं 117 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5407 हो गई है. जिसमें से 3775 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में अब कुल 1608 एक्टिव केस हैं.
पढ़ें-कोविड-19 : एम्स में सोमवार से शुरू होगा 'कोवैक्सीन' का मानव परीक्षण
वहीं शनिवार देर रात प्रदेश में कुल 243 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. राज्य में कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. रायपुर की बात कि जाए तो रविवार को यहां 36 नए केस मिले हैं. वहीं शनिवार को रायपुर जिले में 25 नए मामले सामने आए थे.