ETV Bharat / state

World Liver Day 2023: लिवर के शरीर में हैं पांच सौ से ज्यादा फंक्शन्स, इसे स्वस्थ रखना है बेहद जरूरी - Liver performs more than five hundred functions

लिवर हमारे शरीर के सबसे कांप्लेक्स आर्गन में से एक है. लिवर में किसी भी तरह की समस्या शरीर में कई दूसरी बीमारियों का कारण बनते हैं. लंबे समय तक स्वस्थ बने रहने के लिए लिवर को स्वस्थ बनाए रखना बेहद जरूरी है. कुछ अच्छी आदतों के डेली रूटीन का हिस्सा बना कर आप लिवर को स्वस्थ रख सकते हैं.

World Liver Day 2023
वर्ल्ड लिवर डे
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 9:18 AM IST

रायपुर: वर्ल्ड लिवर डे 19 अप्रैल हर साल दुनिया भर में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है लिवर से संबंधित होने वाली समस्याओं और बीमारियों के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाना. लिवर हमारे शरीर का एक बहुत ही कांप्लेक्स आर्गन है. लिवर का काम शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने, खाने को डाइजेस्ट करने और शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने का होता है. यही कारण है कि लिवर को स्वस्थ बनाए रखना बेहद ही जरूरी होता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की वेबसाइट में दर्ज आंकड़ों के हिसाब से भारत में लिवर की बीमारी मौत का 10वां सबसे कामन कारण है.

लिवर करता है पंच सौ से ज्यादा फंक्शन्स: लिवर हमारे शरीर के सबसे ज्यादा महत्वपूरण अंगों में से एक है. लिवर में पांच सौ ज्यादा तरह के फंक्शन्स होते हैं. लिवर शरीर के लिए जरूरी न्यूट्रिएंट्स जो जमा कर के रखता है. शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है. खाने को डाइजेस्ट करने में मदद करता है. शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है. अगर लिवर में किसी भी तरह की दिक्कत आती है, तो अपने आप ही इसका दुष्प्रभाव पाचन तंत्र, किडनी, फेफड़े, हर्ट और दिमाग के फंक्शन्स पर पड़ता है.

वर्ल्ड लिवर डे 2023 का थीम: वर्ल्ड लिवर डे 2023 के लिए डब्ल्यूएचओ ने "सतर्क रहें, नियमित लीवर चेक-अप करें, फैटी लीवर किसी को भी प्रभावित कर सकता है" थीम रखा है. डब्ल्यूएचओ का उद्देश्य है कि लोग लिवर को लेकर जगरुक हो जाएं और किसी भी तरह की दिक्कत को बढ़ने से पहले ही उसे ठीक कर लिया जाए.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh corona update:छत्तीसगढ़ में डरा रहा कोरोना, एक दिन में 531 लोग संक्रमित, चार की मौत

लिवर की कुछ कामन बीमारियां: नॉन अल्कोहलिक फैटी लिप, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस बी, लीवर सिरोसिस, अल्कोहलिक हेपेटाइटिस, हेपेटाइटिस ए.

रायपुर: वर्ल्ड लिवर डे 19 अप्रैल हर साल दुनिया भर में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है लिवर से संबंधित होने वाली समस्याओं और बीमारियों के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाना. लिवर हमारे शरीर का एक बहुत ही कांप्लेक्स आर्गन है. लिवर का काम शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने, खाने को डाइजेस्ट करने और शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने का होता है. यही कारण है कि लिवर को स्वस्थ बनाए रखना बेहद ही जरूरी होता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की वेबसाइट में दर्ज आंकड़ों के हिसाब से भारत में लिवर की बीमारी मौत का 10वां सबसे कामन कारण है.

लिवर करता है पंच सौ से ज्यादा फंक्शन्स: लिवर हमारे शरीर के सबसे ज्यादा महत्वपूरण अंगों में से एक है. लिवर में पांच सौ ज्यादा तरह के फंक्शन्स होते हैं. लिवर शरीर के लिए जरूरी न्यूट्रिएंट्स जो जमा कर के रखता है. शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है. खाने को डाइजेस्ट करने में मदद करता है. शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है. अगर लिवर में किसी भी तरह की दिक्कत आती है, तो अपने आप ही इसका दुष्प्रभाव पाचन तंत्र, किडनी, फेफड़े, हर्ट और दिमाग के फंक्शन्स पर पड़ता है.

वर्ल्ड लिवर डे 2023 का थीम: वर्ल्ड लिवर डे 2023 के लिए डब्ल्यूएचओ ने "सतर्क रहें, नियमित लीवर चेक-अप करें, फैटी लीवर किसी को भी प्रभावित कर सकता है" थीम रखा है. डब्ल्यूएचओ का उद्देश्य है कि लोग लिवर को लेकर जगरुक हो जाएं और किसी भी तरह की दिक्कत को बढ़ने से पहले ही उसे ठीक कर लिया जाए.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh corona update:छत्तीसगढ़ में डरा रहा कोरोना, एक दिन में 531 लोग संक्रमित, चार की मौत

लिवर की कुछ कामन बीमारियां: नॉन अल्कोहलिक फैटी लिप, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस बी, लीवर सिरोसिस, अल्कोहलिक हेपेटाइटिस, हेपेटाइटिस ए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.