ETV भारत से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खास बात की. उन्होंने कहा कि उम्मीद है सब अच्छे से होगा. जिन्होंने टीका लगवाया है, वे संतुष्ट नजर आ रहे हैं. जिनका रजिस्ट्रेशन था, बस वही लोग आए हैं. लोग व्यवस्थाओं को समझ रहे हैं.
कोरोना टीकाकरण अभियान LIVE UPDATES - कोरोना वैक्सीनेशन का तैयारियां
14:20 January 16
उम्मीद है सब अच्छा होगा: टीएस सिंहदेव
12:16 January 16
नया प्रण लें- दवाई भी, कड़ाई भी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत कि वैक्सीन, हमारी उत्पादन क्षमता पूरी मानवता के हित में काम आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है. ये टीकाकरण अभियान अभी लंबा चलेगा, हमें जन जन के जीवन को बचाने में योगदान देने का मौका मिला है. मास्क, दो गज की दूरी और साफ सफाई ये टीके के दौरान भी और बाद में भी जरूरी रहेंगे. टीका लग गया तो इसका अर्थ ये नहीं कि आप बचाव के दूसरे तरीके छोड़ दें. अब हमें नया प्रण लेना है - दवाई भी, कड़ाई भी.
12:05 January 16
एम्स रायपुर के डायरेक्टर को लगाया गया टीका
एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर को लगाया गया कोरोना टीका. दूसरे नंबर पर सफाई कर्मी मलखान जांगड़े को लगाया टीका
11:48 January 16
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दी बधाई
-
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मजबूत नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण देश ने #COVID19 की चुनौती का मजबूती से सामना किया।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज से कोरोना महामारी के खिलाफ भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर रहा है। सभी देशवासियों को बधाई।#LargestVaccineDrive
">हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मजबूत नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण देश ने #COVID19 की चुनौती का मजबूती से सामना किया।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 16, 2021
आज से कोरोना महामारी के खिलाफ भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर रहा है। सभी देशवासियों को बधाई।#LargestVaccineDriveहमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मजबूत नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण देश ने #COVID19 की चुनौती का मजबूती से सामना किया।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 16, 2021
आज से कोरोना महामारी के खिलाफ भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर रहा है। सभी देशवासियों को बधाई।#LargestVaccineDrive
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को कोरोना वैक्सीनेशन की बधाई दी है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देश ने कोरोना जैसी महामारी का मजबूती से सामना किया. आज से कोरोना महामारी के खिलाफ भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर रहा है. सभी देशवासियों को इसकी बधाई.
11:45 January 16
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी कोरोना वैक्सीनेशन की बधाई
-
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण प्रारंभ होने के साथ ही आज स्वच्छताकर्मी बहन तुलसा तांडी जी को पहला टीका लगाया गया है। उनके ज़ज़्बे और आत्मविश्वास को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ इस संक्रमण से जल्द ही बाहर निकलेगा।#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/r0PTkjSPvW
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) January 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण प्रारंभ होने के साथ ही आज स्वच्छताकर्मी बहन तुलसा तांडी जी को पहला टीका लगाया गया है। उनके ज़ज़्बे और आत्मविश्वास को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ इस संक्रमण से जल्द ही बाहर निकलेगा।#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/r0PTkjSPvW
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) January 16, 2021प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण प्रारंभ होने के साथ ही आज स्वच्छताकर्मी बहन तुलसा तांडी जी को पहला टीका लगाया गया है। उनके ज़ज़्बे और आत्मविश्वास को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ इस संक्रमण से जल्द ही बाहर निकलेगा।#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/r0PTkjSPvW
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) January 16, 2021
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को कोरोना वैक्सीनेशन की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण प्रारंभ होने के साथ ही आज स्वच्छताकर्मी बहन तुलसा तांडी जी को पहला टीका लगाया गया है. उनके ज़ज्बे और आत्मविश्वास को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ इस संक्रमण से जल्द ही बाहर निकलेगा.
11:36 January 16
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी कोरोना वैक्सीनेशन की बधाई
-
सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
टीकाकरण के सुरुआत इही मंगल कामना संग।
">सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 16, 2021
टीकाकरण के सुरुआत इही मंगल कामना संग।सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 16, 2021
टीकाकरण के सुरुआत इही मंगल कामना संग।
भारत के सभी राज्यों में आज से टीकाकरण शुरू हो चुका है. कोरोना वैक्सीनेशन को लकेर लोग खुश नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को कोरोना वैक्सीनेशन की बधाई दी है. साथ ही सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
11:29 January 16
एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया को कोरोना टीका लगा
एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना का पहला टीका लगवाया.
11:20 January 16
दिल्ली एम्स में सफाई कर्मचारी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया.
दिल्ली एम्स में सफाईकर्मचारी को कोरोवना का पहला टीका लगाया गया.
10:55 January 16
रायपुर में तुलसा तांडी को लगा पहला टीका
रायपुर में सफाईकर्मी तुलसा तांडी को पहला टीका लगा. तुलसा की उम्र 51 वर्ष है और उन्होंने कोरोना के दौरान कोविड वार्ड में भी ड्यूटी की है. अंबेडकर अस्पताल में सफाईकर्मी के रूप में वे काम करती रही हैं. 15 दिन कोरोना वार्ड और 15 दिन दूसरे वार्ड में तुलसा की ड्यूटी लगाई जाती थी. तुलसा का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि पहला टीका लगना है, तो पूरे परिवार में सभी को बेहद खुशी हुई. पड़ोसियों को भी ये जानकर बहुत खुशी हुई कि उन्हें पहला टीका लगेगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ की सूची में सबसे पहला नाम तुलसा तांडी का है, जो मेकाहारा अस्पताल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हैं. तुलसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात करेंगी.
10:05 January 16
पेंड्रा: फार्मासिस्ट अभिषेक चौहान को लगेगा पहला टीका
पेंड्रा के 3 केंद्रों में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगेगी. CHC केंद्र पेंड्रा, CHC केंद्र गौरेला और CHC केंद्र मरवाही में कोरोना वैक्सीनेशन होगा. पहले चरण में 2 हजार 120 लोगों को टीका लगेगा. अभिषेक चौहान फार्मासिस्ट को कोरोना का पहला टीका लगेगा.
10:05 January 16
300 हेल्थ वर्कर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन
बीजापुर में तीन स्थानों पर कोविड 19 के टीकाकरण का प्रबंध किया गया है. पहले चरण में 300 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन को कोल्ड चेन में रखा गया है. इसके लिए खास रेफ्रिजरेटर लाए गए हैं. जिला चिकित्सालय में पदस्थ सफाई कर्मी मुचकी पांडु या CMHO डॉक्टर बीआर पुजारी को कोरोना का पहला टीका लगाया जाएगा.
10:05 January 16
दंतेवाड़ा में जिला चिकित्सालय सफाईकर्मी बामन को लगेगा पहला टीका
दंतेवाड़ा में भी प्रधानमंत्री मोदी के देशभर में कोरोना टीकाकरण की लॉन्चिंग के बाद वैक्सीनेशन शुरू होगा. पहला टीका जिला चिकित्सालय सफाईकर्मी बामन को लगेगा.
09:31 January 16
रायपुर में तुलसा तांडी को पहला टीका लगेगा, वे पीएम मोदी से भी बात करेंगी
रायपुर में तुलसा तांडी को कोरोना का पहला टीका लगेगा. उन्हें फोन पर जानकारी दी गई है. तुलसा मेकाहारा के ऑपरेशन थिएटर में सफाईकर्मी हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र से भी बात करेंगी. उनके बाद मेकाहारा के अधीक्षक कोरोना का टीका लगवाएंगे.
07:24 January 16
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
-
आज 521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 905 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/CxHUfNLl1A
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज 521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 905 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/CxHUfNLl1A
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 15, 2021आज 521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 905 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/CxHUfNLl1A
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 15, 2021
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 521 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6 हजार 923 है. कोरोना वायरस की वजह से शुक्रवार को 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में अब तक कुल 3 हजार 544 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 92 हजार 612 है.
06:45 January 16
LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में टीकाकरण शुरू, तुलसा तांडी को लगा पहला टीका
रायपुर : भारत में पहले चरण का टीकाकरण अभियान आज शुरू होगा. टीकाकरण के लिए लगभग सभी राज्य को टीके मिल चुके हैं. पहले चरण में खुराक प्राप्त करने के लिए लगभग 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स पहली पंक्ति में हैं. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण आज से शुरू होगा. प्रदेश के 28 जिले इसके गवाह बनेंगे.
छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले चरण में लगभग 2.7 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के कोविड 19 के टीकाकरण का प्रंबध किया है. सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना का टीका लगाया जाएगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
99 केंद्रों से होगी लॉन्चिंग
राज्य प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में 1349 सेंटर्स बनाए गए हैं. 99 केंद्रों से वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग होगी. इनमें सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाएं स्कूल सामुदायिक और ग्राम पंचायत और नगर पालिका भवन शामिल हैं. 7116 कर्मियों को टीकाकरण के लिए प्रशिक्षित किया गया है. सभी 28 जिलों में 83 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा चुका है.
ये दो हैं इंटरेक्शन सेंटर
- वैक्सीन लॉन्च के टू-वे इंटरेक्शन (Two Way Interaction) के लिए रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय और जगदलपुर के महारानी अस्पताल को चिन्हित किया गया है.
- रायपुर में 46 सेंटर कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए हैं. कुल 6 केंद्रों से वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग होगी. कुल 55 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. हर सेंटर पर 100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है. सबसे पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगेगा.
- बिलासपुर के 6 केंद्रों पर शनिवार को कोरोना का पहला टीका लगेगा. पहले फेज के लिए बिलासपुर में 18 हजार 500 लोगों को टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया है. जिले में कुल 55 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. पहले दिन 600 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण के दौरान कुल 555 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
- दुर्ग जिले में बनाये गए 5 वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण की शुरुआत होगी. स्वास्थ्य विभाग के दिए गए सूची के अनुसार वैक्सीनेशन किया जाएगा. पहले दिन 500 वैक्सीन लगाई जाएगी.
- सरगुजा में 85 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. 23 कोल्ड चेन प्वॉइंट बनाये गये हैं. 6 सेंटर से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होगी.
- जगदलपुर में कुल 57 केंद्र बनाए गए हैं. लॉन्चिंग 6 केंद्रों से होगी. एक केंद्र में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीका लगाया जाएगा.
- दंतेवाड़ा में पहले चरण मे 3 केंद्रों पर टीका लगेगा. पीएमसी, जावागा और फरसपाल में कोरोना का पहला टीका लगेगा.
- कांकेर जिले में 24 केन्द्रों को कोरोना टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया है. पहले चरण में मात्र 3 केन्द्रों में ही टीकाकरण प्रारंभ होने जा रहा है. टीकाकरण केन्द्रों में 5 लोगों की टीम होगी. टीम में 4 स्वास्थ विभाग के कर्मचारी होंगे. एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेगा.
- कोरबा जिले के तीन स्वास्थ्य केंद्रो में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. पहला जिला अस्पताल, दूसरा कटघोरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और तीसरा करतला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के तहत जिले के 10 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था.
- जशपुर जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में 3 जगहों को वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में चयनित किया गया है. नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर, सीएससी कुनकुरी और पत्थलगांव सिविल अस्पताल में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. जिले में लगभग 12 हजार 500 लोगों का ऑनलाइन टीकाकरण के लिए पंजीयन किया गया है.
- बालोद के जिला अस्पताल बालोद और देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पहले चरण का यह वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के लिए है. जिसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जाएगी.
- सूरजपुर में वैक्सीन के लिए तीन सेंटर तैयार किए गए हैं. जिसमें जिला चिकित्सालय सूरजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर सेंटर बनाया गया है. जिले में 5 हजार 880 डोज वैक्सीन का भंडारण किया गया है.
- धमतरी जिले के 3200 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए कोरोना की वैक्सीन भेजी गई है. लॉचिंग के दिन 300 कोरोना वॉरियर्स को ही यह टीका लगेगा. इसके बाद अन्य कोरोना वॉरियर्स को यह टीका लगाया जाएगा. पहले चरण में जिले में 5 हजार 200 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना है. सरकार ने लॉन्चिंग में 60 प्रतिशत फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीका लगाने को कहा है. लॉन्चिंग के पहले दिन 3 केन्द्रों जिला अस्पताल, भटगांव और सामुदायिक केन्द्र नगरी में 300 लोगों को टीका लगेगा.
- गरियाबंद जिले में 8000 लोगों को प्रथम चरण में वैक्सीन लगनी है. खास बात यह है कि पहले दिन तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें गरियाबंद जिला चिकित्सालय के अलावा फिंगेश्वर तथा राजिम के प्राथमिक चिकित्सालय भी शामिल हैं.
- कवर्धा जिले के जिला अस्पताल, उपस्वास्थ्य केंद्र पंडरिया और उपस्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में 4390 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
- बेमेतरा में वैक्सीनेशन के लिए 26 केंद्रों का चयन किया गया है. कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान प्रत्येक सेंटर में कुल 5 सदस्यीय टीम की तैनाती होगी.
- इसी तरह राजनांदगांव, सुकमा, बलरामपुर और नारायणपुर में भी हर केंद्र पर 5 से 6 लोगों का स्टाफ कोरोना टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हर जगह प्रक्रिया में 50 फीसदी से ज्यादा भागीदारी महिलाओं की होगी.
14:20 January 16
उम्मीद है सब अच्छा होगा: टीएस सिंहदेव
ETV भारत से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खास बात की. उन्होंने कहा कि उम्मीद है सब अच्छे से होगा. जिन्होंने टीका लगवाया है, वे संतुष्ट नजर आ रहे हैं. जिनका रजिस्ट्रेशन था, बस वही लोग आए हैं. लोग व्यवस्थाओं को समझ रहे हैं.
12:16 January 16
नया प्रण लें- दवाई भी, कड़ाई भी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत कि वैक्सीन, हमारी उत्पादन क्षमता पूरी मानवता के हित में काम आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है. ये टीकाकरण अभियान अभी लंबा चलेगा, हमें जन जन के जीवन को बचाने में योगदान देने का मौका मिला है. मास्क, दो गज की दूरी और साफ सफाई ये टीके के दौरान भी और बाद में भी जरूरी रहेंगे. टीका लग गया तो इसका अर्थ ये नहीं कि आप बचाव के दूसरे तरीके छोड़ दें. अब हमें नया प्रण लेना है - दवाई भी, कड़ाई भी.
12:05 January 16
एम्स रायपुर के डायरेक्टर को लगाया गया टीका
एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर को लगाया गया कोरोना टीका. दूसरे नंबर पर सफाई कर्मी मलखान जांगड़े को लगाया टीका
11:48 January 16
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दी बधाई
-
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मजबूत नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण देश ने #COVID19 की चुनौती का मजबूती से सामना किया।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज से कोरोना महामारी के खिलाफ भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर रहा है। सभी देशवासियों को बधाई।#LargestVaccineDrive
">हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मजबूत नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण देश ने #COVID19 की चुनौती का मजबूती से सामना किया।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 16, 2021
आज से कोरोना महामारी के खिलाफ भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर रहा है। सभी देशवासियों को बधाई।#LargestVaccineDriveहमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मजबूत नेतृत्व और दूरदर्शिता के कारण देश ने #COVID19 की चुनौती का मजबूती से सामना किया।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 16, 2021
आज से कोरोना महामारी के खिलाफ भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर रहा है। सभी देशवासियों को बधाई।#LargestVaccineDrive
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को कोरोना वैक्सीनेशन की बधाई दी है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देश ने कोरोना जैसी महामारी का मजबूती से सामना किया. आज से कोरोना महामारी के खिलाफ भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर रहा है. सभी देशवासियों को इसकी बधाई.
11:45 January 16
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी कोरोना वैक्सीनेशन की बधाई
-
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण प्रारंभ होने के साथ ही आज स्वच्छताकर्मी बहन तुलसा तांडी जी को पहला टीका लगाया गया है। उनके ज़ज़्बे और आत्मविश्वास को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ इस संक्रमण से जल्द ही बाहर निकलेगा।#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/r0PTkjSPvW
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) January 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण प्रारंभ होने के साथ ही आज स्वच्छताकर्मी बहन तुलसा तांडी जी को पहला टीका लगाया गया है। उनके ज़ज़्बे और आत्मविश्वास को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ इस संक्रमण से जल्द ही बाहर निकलेगा।#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/r0PTkjSPvW
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) January 16, 2021प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण प्रारंभ होने के साथ ही आज स्वच्छताकर्मी बहन तुलसा तांडी जी को पहला टीका लगाया गया है। उनके ज़ज़्बे और आत्मविश्वास को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ इस संक्रमण से जल्द ही बाहर निकलेगा।#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/r0PTkjSPvW
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) January 16, 2021
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को कोरोना वैक्सीनेशन की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण प्रारंभ होने के साथ ही आज स्वच्छताकर्मी बहन तुलसा तांडी जी को पहला टीका लगाया गया है. उनके ज़ज्बे और आत्मविश्वास को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि अब छत्तीसगढ़ इस संक्रमण से जल्द ही बाहर निकलेगा.
11:36 January 16
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी कोरोना वैक्सीनेशन की बधाई
-
सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
टीकाकरण के सुरुआत इही मंगल कामना संग।
">सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 16, 2021
टीकाकरण के सुरुआत इही मंगल कामना संग।सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 16, 2021
टीकाकरण के सुरुआत इही मंगल कामना संग।
भारत के सभी राज्यों में आज से टीकाकरण शुरू हो चुका है. कोरोना वैक्सीनेशन को लकेर लोग खुश नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को कोरोना वैक्सीनेशन की बधाई दी है. साथ ही सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
11:29 January 16
एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया को कोरोना टीका लगा
एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना का पहला टीका लगवाया.
11:20 January 16
दिल्ली एम्स में सफाई कर्मचारी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया.
दिल्ली एम्स में सफाईकर्मचारी को कोरोवना का पहला टीका लगाया गया.
10:55 January 16
रायपुर में तुलसा तांडी को लगा पहला टीका
रायपुर में सफाईकर्मी तुलसा तांडी को पहला टीका लगा. तुलसा की उम्र 51 वर्ष है और उन्होंने कोरोना के दौरान कोविड वार्ड में भी ड्यूटी की है. अंबेडकर अस्पताल में सफाईकर्मी के रूप में वे काम करती रही हैं. 15 दिन कोरोना वार्ड और 15 दिन दूसरे वार्ड में तुलसा की ड्यूटी लगाई जाती थी. तुलसा का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि पहला टीका लगना है, तो पूरे परिवार में सभी को बेहद खुशी हुई. पड़ोसियों को भी ये जानकर बहुत खुशी हुई कि उन्हें पहला टीका लगेगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ की सूची में सबसे पहला नाम तुलसा तांडी का है, जो मेकाहारा अस्पताल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हैं. तुलसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात करेंगी.
10:05 January 16
पेंड्रा: फार्मासिस्ट अभिषेक चौहान को लगेगा पहला टीका
पेंड्रा के 3 केंद्रों में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगेगी. CHC केंद्र पेंड्रा, CHC केंद्र गौरेला और CHC केंद्र मरवाही में कोरोना वैक्सीनेशन होगा. पहले चरण में 2 हजार 120 लोगों को टीका लगेगा. अभिषेक चौहान फार्मासिस्ट को कोरोना का पहला टीका लगेगा.
10:05 January 16
300 हेल्थ वर्कर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन
बीजापुर में तीन स्थानों पर कोविड 19 के टीकाकरण का प्रबंध किया गया है. पहले चरण में 300 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन को कोल्ड चेन में रखा गया है. इसके लिए खास रेफ्रिजरेटर लाए गए हैं. जिला चिकित्सालय में पदस्थ सफाई कर्मी मुचकी पांडु या CMHO डॉक्टर बीआर पुजारी को कोरोना का पहला टीका लगाया जाएगा.
10:05 January 16
दंतेवाड़ा में जिला चिकित्सालय सफाईकर्मी बामन को लगेगा पहला टीका
दंतेवाड़ा में भी प्रधानमंत्री मोदी के देशभर में कोरोना टीकाकरण की लॉन्चिंग के बाद वैक्सीनेशन शुरू होगा. पहला टीका जिला चिकित्सालय सफाईकर्मी बामन को लगेगा.
09:31 January 16
रायपुर में तुलसा तांडी को पहला टीका लगेगा, वे पीएम मोदी से भी बात करेंगी
रायपुर में तुलसा तांडी को कोरोना का पहला टीका लगेगा. उन्हें फोन पर जानकारी दी गई है. तुलसा मेकाहारा के ऑपरेशन थिएटर में सफाईकर्मी हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र से भी बात करेंगी. उनके बाद मेकाहारा के अधीक्षक कोरोना का टीका लगवाएंगे.
07:24 January 16
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
-
आज 521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 905 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/CxHUfNLl1A
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज 521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 905 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/CxHUfNLl1A
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 15, 2021आज 521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 905 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/CxHUfNLl1A
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 15, 2021
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 521 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6 हजार 923 है. कोरोना वायरस की वजह से शुक्रवार को 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. प्रदेश में अब तक कुल 3 हजार 544 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 92 हजार 612 है.
06:45 January 16
LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में टीकाकरण शुरू, तुलसा तांडी को लगा पहला टीका
रायपुर : भारत में पहले चरण का टीकाकरण अभियान आज शुरू होगा. टीकाकरण के लिए लगभग सभी राज्य को टीके मिल चुके हैं. पहले चरण में खुराक प्राप्त करने के लिए लगभग 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स पहली पंक्ति में हैं. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण आज से शुरू होगा. प्रदेश के 28 जिले इसके गवाह बनेंगे.
छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले चरण में लगभग 2.7 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के कोविड 19 के टीकाकरण का प्रंबध किया है. सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना का टीका लगाया जाएगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
99 केंद्रों से होगी लॉन्चिंग
राज्य प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में 1349 सेंटर्स बनाए गए हैं. 99 केंद्रों से वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग होगी. इनमें सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाएं स्कूल सामुदायिक और ग्राम पंचायत और नगर पालिका भवन शामिल हैं. 7116 कर्मियों को टीकाकरण के लिए प्रशिक्षित किया गया है. सभी 28 जिलों में 83 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा चुका है.
ये दो हैं इंटरेक्शन सेंटर
- वैक्सीन लॉन्च के टू-वे इंटरेक्शन (Two Way Interaction) के लिए रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय और जगदलपुर के महारानी अस्पताल को चिन्हित किया गया है.
- रायपुर में 46 सेंटर कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए हैं. कुल 6 केंद्रों से वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग होगी. कुल 55 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. हर सेंटर पर 100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है. सबसे पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगेगा.
- बिलासपुर के 6 केंद्रों पर शनिवार को कोरोना का पहला टीका लगेगा. पहले फेज के लिए बिलासपुर में 18 हजार 500 लोगों को टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया है. जिले में कुल 55 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. पहले दिन 600 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण के दौरान कुल 555 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
- दुर्ग जिले में बनाये गए 5 वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण की शुरुआत होगी. स्वास्थ्य विभाग के दिए गए सूची के अनुसार वैक्सीनेशन किया जाएगा. पहले दिन 500 वैक्सीन लगाई जाएगी.
- सरगुजा में 85 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. 23 कोल्ड चेन प्वॉइंट बनाये गये हैं. 6 सेंटर से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होगी.
- जगदलपुर में कुल 57 केंद्र बनाए गए हैं. लॉन्चिंग 6 केंद्रों से होगी. एक केंद्र में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीका लगाया जाएगा.
- दंतेवाड़ा में पहले चरण मे 3 केंद्रों पर टीका लगेगा. पीएमसी, जावागा और फरसपाल में कोरोना का पहला टीका लगेगा.
- कांकेर जिले में 24 केन्द्रों को कोरोना टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया है. पहले चरण में मात्र 3 केन्द्रों में ही टीकाकरण प्रारंभ होने जा रहा है. टीकाकरण केन्द्रों में 5 लोगों की टीम होगी. टीम में 4 स्वास्थ विभाग के कर्मचारी होंगे. एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेगा.
- कोरबा जिले के तीन स्वास्थ्य केंद्रो में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. पहला जिला अस्पताल, दूसरा कटघोरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और तीसरा करतला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के तहत जिले के 10 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था.
- जशपुर जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में 3 जगहों को वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में चयनित किया गया है. नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर, सीएससी कुनकुरी और पत्थलगांव सिविल अस्पताल में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. जिले में लगभग 12 हजार 500 लोगों का ऑनलाइन टीकाकरण के लिए पंजीयन किया गया है.
- बालोद के जिला अस्पताल बालोद और देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पहले चरण का यह वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के लिए है. जिसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जाएगी.
- सूरजपुर में वैक्सीन के लिए तीन सेंटर तैयार किए गए हैं. जिसमें जिला चिकित्सालय सूरजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर सेंटर बनाया गया है. जिले में 5 हजार 880 डोज वैक्सीन का भंडारण किया गया है.
- धमतरी जिले के 3200 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए कोरोना की वैक्सीन भेजी गई है. लॉचिंग के दिन 300 कोरोना वॉरियर्स को ही यह टीका लगेगा. इसके बाद अन्य कोरोना वॉरियर्स को यह टीका लगाया जाएगा. पहले चरण में जिले में 5 हजार 200 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना है. सरकार ने लॉन्चिंग में 60 प्रतिशत फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीका लगाने को कहा है. लॉन्चिंग के पहले दिन 3 केन्द्रों जिला अस्पताल, भटगांव और सामुदायिक केन्द्र नगरी में 300 लोगों को टीका लगेगा.
- गरियाबंद जिले में 8000 लोगों को प्रथम चरण में वैक्सीन लगनी है. खास बात यह है कि पहले दिन तीन स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें गरियाबंद जिला चिकित्सालय के अलावा फिंगेश्वर तथा राजिम के प्राथमिक चिकित्सालय भी शामिल हैं.
- कवर्धा जिले के जिला अस्पताल, उपस्वास्थ्य केंद्र पंडरिया और उपस्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में 4390 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.
- बेमेतरा में वैक्सीनेशन के लिए 26 केंद्रों का चयन किया गया है. कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान प्रत्येक सेंटर में कुल 5 सदस्यीय टीम की तैनाती होगी.
- इसी तरह राजनांदगांव, सुकमा, बलरामपुर और नारायणपुर में भी हर केंद्र पर 5 से 6 लोगों का स्टाफ कोरोना टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हर जगह प्रक्रिया में 50 फीसदी से ज्यादा भागीदारी महिलाओं की होगी.