रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के तापमान में गिरावट आ सकती है. राजधानी रायपुर में भी आज बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मंगलवार और बुधवार तक रुक-रुककर रिमझिम बारिश हुई थी, जिसके कारण उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली थी, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर से मौसम खुलने से उमस भरी गर्मी हो गई थी. हालांकि आज सुबह से ही यहां बारिश हो रही है.
पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश
छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा जांजगीर, गरियाबंद, धमतरी, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली और भारी बारिश की आशंका जताई है.
अंदरूनी इलाकों में भारी बारिश की संभावना
एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और तटीय पश्चिम बंगाल के पास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का क्षेत्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, नारनौल, ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर तक निम्न दाब का क्षेत्र स्थित है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.