ETV Bharat / state

रायपुर में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना - Chance of rain in Raipur

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश की संभावना बनी हुई है. घर से निकलने से पहले अपना छाता जरूर साथ लेकर चलें.

light-to-moderate-rain-likely-in-raipur-today
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 10:06 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश की संभावना बनी हुई है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही भारी बारिश हुई थी. इसके बाद कुछ दिनों तक बारिश में ब्रेक लगा रहा है. पिछले 2 दिनों से राजधानी के मौसम में फिर से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने भी बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश में 1 जून से 4 अगस्त तक सबसे कम बारिश बालोद जिले में 429.2 मिली मीटर वर्षा हुई है और सबसे अधिक सुकमा जिले में 1002.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर विस्तारित है. मानसून द्रोणिका नारनौल निम्न दाब का केंद्र वाराणसी पटना शांतिनिकेतन और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास है जो 5.8 किलोमीटर तक विस्तारित है.

राजनांदगांव: सावन में लगी बारिश की झड़ी, उफान पर नदी-नाले


मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि गुरुवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. राजधानी में सुबह से बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है गर्मी और उमस के हालात बने हुए हैं.

1 जून से 4 अगस्त तक बारिश का रिकॉर्ड

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से 4 अगस्त तक सरगुजा में 494.4 मिमी, सूरजपुर में 700.8 मिमी, बलरामपुर में 660.5 मिमी, जशपुर में 620.2 मिमी, कोरिया में 587.6 मिमी, रायपुर में 512.7 मिमी, बलौदाबाजार में 623.1 मिमी, गरियाबंद में 531.9 मिमी, महासमुंद में 506.8 मिमी, धमतरी में 495 मिमी, बिलासपुर में 647.8 मिमी, मुंगेली में 600.7 मिमी, रायगढ़ में 529.9 मिमी, जांजगीर चांपा में 635 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 654.8 मिमी, दुर्ग में 522.7 मिमी, कबीरधाम में 495.9 मिमी, राजनांदगांव में 444.9 मिमी, बेमेतरा में 720.6 मिमी, बस्तर में 464.1 मिमी, कोण्डागांव में 554.8 मिमी, कांकेर में 493.7 मिमी, नारायणपुर में 673.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 527.1 मिमी, सुकमा में 869.5 और बीजापुर में 636 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश की संभावना बनी हुई है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही भारी बारिश हुई थी. इसके बाद कुछ दिनों तक बारिश में ब्रेक लगा रहा है. पिछले 2 दिनों से राजधानी के मौसम में फिर से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने भी बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश में 1 जून से 4 अगस्त तक सबसे कम बारिश बालोद जिले में 429.2 मिली मीटर वर्षा हुई है और सबसे अधिक सुकमा जिले में 1002.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर विस्तारित है. मानसून द्रोणिका नारनौल निम्न दाब का केंद्र वाराणसी पटना शांतिनिकेतन और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास है जो 5.8 किलोमीटर तक विस्तारित है.

राजनांदगांव: सावन में लगी बारिश की झड़ी, उफान पर नदी-नाले


मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि गुरुवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. राजधानी में सुबह से बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है गर्मी और उमस के हालात बने हुए हैं.

1 जून से 4 अगस्त तक बारिश का रिकॉर्ड

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से 4 अगस्त तक सरगुजा में 494.4 मिमी, सूरजपुर में 700.8 मिमी, बलरामपुर में 660.5 मिमी, जशपुर में 620.2 मिमी, कोरिया में 587.6 मिमी, रायपुर में 512.7 मिमी, बलौदाबाजार में 623.1 मिमी, गरियाबंद में 531.9 मिमी, महासमुंद में 506.8 मिमी, धमतरी में 495 मिमी, बिलासपुर में 647.8 मिमी, मुंगेली में 600.7 मिमी, रायगढ़ में 529.9 मिमी, जांजगीर चांपा में 635 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 654.8 मिमी, दुर्ग में 522.7 मिमी, कबीरधाम में 495.9 मिमी, राजनांदगांव में 444.9 मिमी, बेमेतरा में 720.6 मिमी, बस्तर में 464.1 मिमी, कोण्डागांव में 554.8 मिमी, कांकेर में 493.7 मिमी, नारायणपुर में 673.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 527.1 मिमी, सुकमा में 869.5 और बीजापुर में 636 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.