रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने राज्य में एक-दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. कई जिलों के लिए 24 घंटे का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
बुधवार की शाम से गुरुवार की सुबह तक बारिश होती रही, फिलहाल कुछ देर से बारिश थम गई है. जिससे थोड़ी-बहुत गर्मी और उमस का अहसास होने लगा है.
पढ़ें- WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में चढ़ा पारा, न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं
कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना
चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगा हुआ तटीय उत्तरी ओडिशा और तटीय पश्चिम बंगाल के पास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. मानसून द्रोणिका बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, सीधी और डाल्टनगंज से होते हुए निम्न दाब के क्षेत्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इन्हीं प्रभाव के कारण रायगढ़, बलौदाबाजार, कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा, राजनांदगांव, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. वहीं इन जिलों में तेज बारिश होने की संभावना को देखते हुए 24 घंटे का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
प्रदेश के कई जिलों में जलभराव
बता दें कि बारिश से जहां किसानों के चहरे खिल गए हैं, वहीं कई जिलों में बाढ़ के भी हालात हैं. भारी बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है.