रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हल्की बारिश (Light rain) के बाद धूप निकलने के कारण गर्मी का माहौल (Summer climate) बीते दिन रहा. आज यानी कि गुरुवार की सुबह से ही राजधानी में धूप के साथ हल्के बादल (Light clouds) भी दिख रहे हैं. ऐसे में आज राजधानी का मौसम साफ दिख रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा (Light to moderate rain) और एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा (Heavy rain) होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने जतायी हल्की बारिश की संभावना
वहीं, मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (HP Chandra) ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना जतायी जा रही है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यता उत्तर छत्तीसगढ़ बताया जा रहा है.
डिप्रेशन में बदला 'गुलाब', अब 'शाहीन' में बदलकर इन इलाकों में मचाएगा कहर
समुद्री चक्रवात में तब्दीली की आशंका
एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र सौराष्ट्र और उससे लगे दक्षिण गुजरात क्षेत्र में स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर पूर्व अरब सागर तक पहुंचने की आज प्रबल संभावना है. पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए समुद्री चक्रवात के रूप में परिवर्तित होने की भी संभावना है. उसके बाद यह लगातार पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान मकरान तट होते हुए भारतीय क्षेत्र से दूर हो जाएगा, इसका सीधा असर प्रदेश में नहीं दिखेगा.
जून से 29 सितंबर तक बारिश के आंकड़े
प्रदेश के बालोद जिले में 930.6 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 964.7 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 1056 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 1090.2 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 1175.6 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 1216.5 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 1223.5 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 1203.4 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 956.2 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 1024.5 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 1060.3 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 1138.9 मिलीमीटर, जसपुर जिले में 1079.4 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 1019.5 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 1015.3 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 1103.9 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 1368.8 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 1033.5 किलोमीटर, महासमुंद जिले में 921.7 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 1121 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 1280.1 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 931.2 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 880.4 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 982 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1564.7 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 1265.3 मिलीमीटर और सरगुजा जिले में 926.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.