ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार - छत्तीसगढ़ में मौसम पूर्वानुमान

छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. प्रदेश के अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री मुंगेली में दर्ज किया गया. इसके अलावा नौतपा का असर कम देखने को मिला.

हल्की बारिश के आसार
हल्की बारिश के आसार
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 9:12 AM IST

रायपुर: आज नौतपा का आठवां दिन है. बीते 7 दिनों तक नौतपा में प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश और अंधड़ चलने की वजह से अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान मुंगेली में 44.9 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रायपुर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया है. सोमवार की तुलना में रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. साल 2019 में नौतपा के दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री तक पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: काष्ठ कलाकार वीरेंद्र की कला के मुरीद हो जाएंगे आप

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका का हरियाणा से बांग्लादेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से बुधवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना भी जताई है.

प्रदेश के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया.

पिछले 10 सालों में रायपुर में मानसून के प्रवेश की तिथि: रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया था. साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी. साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक देने और साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.

नौतपा के दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान के 4 साल के आंकड़े: बीते 4 सालों के दौरान साल 2019 में नौतपा के दौरान अधिक गर्मी पड़ी थी. साल 2018 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से 43.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2019 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री से 45.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री से 45.4 डिग्री तक पहुंचा था. इसी तरह साल 2021 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री से 42.2 डिग्री तक पहुंचा था.

रायपुर: आज नौतपा का आठवां दिन है. बीते 7 दिनों तक नौतपा में प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश और अंधड़ चलने की वजह से अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री दर्ज किया गया. मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान मुंगेली में 44.9 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रायपुर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया है. सोमवार की तुलना में रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. साल 2019 में नौतपा के दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री तक पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: काष्ठ कलाकार वीरेंद्र की कला के मुरीद हो जाएंगे आप

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका का हरियाणा से बांग्लादेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से बुधवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना भी जताई है.

प्रदेश के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया.

पिछले 10 सालों में रायपुर में मानसून के प्रवेश की तिथि: रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया था. साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी. साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक देने और साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.

नौतपा के दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान के 4 साल के आंकड़े: बीते 4 सालों के दौरान साल 2019 में नौतपा के दौरान अधिक गर्मी पड़ी थी. साल 2018 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से 43.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2019 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री से 45.8 डिग्री तक पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री से 45.4 डिग्री तक पहुंचा था. इसी तरह साल 2021 में रायपुर में नौतपा के दौरान 25 मई से 2 जून तक अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री से 42.2 डिग्री तक पहुंचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.