रायपुर: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में ठंड अब धीरे-धीरे बढ़ते जा रही है. सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने लगी है. रात में पारा भी गिरना शुरू हो गया है. मंगलवार को राजधानी में दिनभर मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अब धीरे-धीरे ठंड और भी बढ़ेगी. बुधवार को बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार मौसम विभाग ने जताई है मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 12 डिग्री दर्ज किया गया.
बस्तर संभाग में आंशिक बारिश की संभावना, बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं ने दिए संकेत
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. छत्तीसगढ़ के दूसरे हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री जगदलपुर में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री दुर्ग में अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री दर्ज किया गया.