रायपुर: Horoscope of Libra तुला राशि, काल पुरुष की सातवीं राशि मानी जाती है. तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह माने गए हैं. इसके साथ ही इस राशि में शनि ग्रह उच्च का होता है. शुक्र एक चमकीला ग्रह है. शुक्र एक सकारात्मक ज्ञान प्रदाता और आनंद प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है. तुला राशि में वर्ष भर केतु का प्रभाव रहेगा. कार्य करने की ऊर्जा जोरदार रहेगी. मित्रों से सहयोग मिलने की संभावना भी है. व्यर्थ के वाद विवाद आदि से बचने का प्रयास करें. आपको नए मित्र आपका सहयोग करेंगे. zodiac prediction
"लंबी यात्राओं से कार्य होंगे सिद्ध": ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "जीवन में तुला राशि के लिए यह अनुकूल समय है. लेकिन स्वास्थ्य संबंधी चिंता हो सकती है. व्यायाम योग वर्जिश आसन से इसे ठीक कर सकते हैं. दुश्मनों पर कूटनीतिक ढंग से वार करना उचित रहेगा. कार्य क्षेत्र में नूतन संबंध बनेंगे. विद्यार्थी वर्ग को अधिक मेहनत से सफलता मिलेगी. छठे भाव में गुरु न्याय दिलाने में विलंब कराता है. चौथे भाव में शनि के कारण विदेश के कार्य सिद्ध होंगे. विदेश जाने का मौका मिलेगा. यात्रा आदि से तुला राशि के जातकों को लाभ मिलेंगा. लंबी यात्राओं से कार्य सिद्ध होंगे."Libra horoscope for year 2023
यह भी पढ़ें: पगड़ी खरीदने के बजाय साफा बंधवाने का चला फैशन, साफा बांधना भी एक कला
"शुक्र ग्रह और चंद्र ग्रह को देखना रहेगा शुभ": पंडित विनीत शर्मा ने आगे बताया कि "बुध ग्रह तुला राशि वाले जातकों के लिए अनुकूल है. अतः भाग्य से काम बनेंगे. शनि का सहयोग तुला राशि वाले जातक को उचित बल दे रहे हैं. मातृ पक्ष से संबंध सुधार करें. तुला राशि वाले जातक 6 अंक का प्रतिनिधित्व करते हैं. 6 अंक तुला राशि वाले जातक के लिए शुभ रहेगा. नियमित रूप से हनुमान चालीसा, गणेश चालीसा, श्री गायत्री मंत्र पढ़ना उचित रहेगा. शुक्र ग्रह और चंद्र ग्रह को देखना शुभ रहेगा. शुक्रवार का उपवास करना उत्तम माना जाएगा. शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र या चमकीले वस्त्र पहनकर उपवास करना श्रेष्ठ है. वर्ष के उत्तरार्ध में आपको नए दायित्व जिम्मेदारी मिलने की संभावना. रचनात्मकता से लाभ मिलेगा."horoscope 2023