ETV Bharat / state

रायपुर: शराब दुकानों के खिलाफ वक्ता मंच का पत्र लेखन अभियान जारी - wakta manch of raipur

शराब दुकानों के खुलने के खिलाफ रायपुर के वक्ता मंच का पत्र लेखन अभियान जारी है. इस अभियान के तहत लोग मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर अपना विरोध जता सकते हैं. शराब दुकानों के खुलने से बढ़ते घरेलू हिंसा को देखते हुए इस अभियान का दूसरा चरण जारी है.

letter writing campaign
पत्र लेखन अभियान
author img

By

Published : May 11, 2020, 11:59 AM IST

रायपुर: प्रदेश में शराब ठेके बंद करवाए जाने के खिलाफ वक्ता मंच ने पत्र लेखन अभियान का दूसरा चरण रविवार 10 मई से शुरू किया है. अब प्रदेशभर की जनता मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर अपना विरोध व्यक्त कर सकते हैं.

वक्ता मंच के पत्र लेखन अभियान का दूसरा चरण

वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ने बताया है कि प्रथम चरण में 'मैं शराब दुकान खोले जाने का विरोध करता हूं' वाले पोस्टर लगाकर लोगों ने घर की छतों, आंगन और दुकानों के सामने खड़े होकर सेल्फी ली थी. वहीं राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा गया था. प्रदेशभर में लॉकडाउन और धारा 144 लागू होने के कारण कोई प्रभावी आंदोलन न हो पाने की हालत में सांकेतिक विरोध जारी है.

पूर्ण शराबबंदी की मांग

पूरे प्रदेश में पत्र लेखन अभियान चलाया जा रहा है. वक्ता मंच ने जन समुदाय से शराब दुकानों को बंद करने के लिए पत्र लेखन का अनुरोध किया है. इसके साथ ही शराब दुकानें खुलने के साथ प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर भी गहन चिंता व्यक्त करते हुए मंच ने सरकार से पूरे प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है.

पढ़ें- शराब बिक्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करें लोग: हर्षिता पांडेय

पत्र लेखन अभियान का दूसरा चरण

राज्य सरकार ने केंद्र के निर्देश के बाद 4 मई से शराब दुकानों को खोल दिया. शासन ने इसके लिए सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाकर शराब की खरीदारी करने की इजाजत दी थी. लेकिन इसके उलट लोग शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. शराब पीकर घरेलू हिंसा को अंजाम दे रहे हैं. इसके लिए कई महिलाओं ने शराब दुकानों के सामने प्रदर्शन भी किया. इस क्रम में वक्ता मंच भी शराबबंदी के लिए पत्र लेखन अभियान चला रहा है. जिसके तहत शराब दुकानों के विरोध में लोग मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख सकेंगे.

रायपुर: प्रदेश में शराब ठेके बंद करवाए जाने के खिलाफ वक्ता मंच ने पत्र लेखन अभियान का दूसरा चरण रविवार 10 मई से शुरू किया है. अब प्रदेशभर की जनता मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर अपना विरोध व्यक्त कर सकते हैं.

वक्ता मंच के पत्र लेखन अभियान का दूसरा चरण

वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ने बताया है कि प्रथम चरण में 'मैं शराब दुकान खोले जाने का विरोध करता हूं' वाले पोस्टर लगाकर लोगों ने घर की छतों, आंगन और दुकानों के सामने खड़े होकर सेल्फी ली थी. वहीं राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा गया था. प्रदेशभर में लॉकडाउन और धारा 144 लागू होने के कारण कोई प्रभावी आंदोलन न हो पाने की हालत में सांकेतिक विरोध जारी है.

पूर्ण शराबबंदी की मांग

पूरे प्रदेश में पत्र लेखन अभियान चलाया जा रहा है. वक्ता मंच ने जन समुदाय से शराब दुकानों को बंद करने के लिए पत्र लेखन का अनुरोध किया है. इसके साथ ही शराब दुकानें खुलने के साथ प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर भी गहन चिंता व्यक्त करते हुए मंच ने सरकार से पूरे प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है.

पढ़ें- शराब बिक्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करें लोग: हर्षिता पांडेय

पत्र लेखन अभियान का दूसरा चरण

राज्य सरकार ने केंद्र के निर्देश के बाद 4 मई से शराब दुकानों को खोल दिया. शासन ने इसके लिए सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाकर शराब की खरीदारी करने की इजाजत दी थी. लेकिन इसके उलट लोग शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. शराब पीकर घरेलू हिंसा को अंजाम दे रहे हैं. इसके लिए कई महिलाओं ने शराब दुकानों के सामने प्रदर्शन भी किया. इस क्रम में वक्ता मंच भी शराबबंदी के लिए पत्र लेखन अभियान चला रहा है. जिसके तहत शराब दुकानों के विरोध में लोग मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.