रायपुर: पूरा देश पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर उन्हें नमन कर रहा है. देशभर के कलाकार, साहित्यकार, कवि और राजनेताओं समेत आम जनता की ओर से उन्हें श्रद्धाजलि दी जा रही है. छत्तीसगढ़ के राजनेताओं ने भी चतुर्वेदी जी को श्रद्धांजलि दी है. माखनलाल ने पुष्प की अभिलाषा जैसी कालजयी कविता की रचना की है.
चतुर्वेदी जी को सीएम बघेल ने किया नमन: माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें नमन किया है. सीएम बघेल ने कहा कि "उनके द्वारा रचित रचनाओं में हमें बलिदान, त्याग, प्रकृति के लिए प्रेम के साथ देश भक्ति का संगम दिखने को मिलता है. उन्होंने अपनी प्रभावशाली लेखनी के जरिये लोगों में देशप्रेम की भावना को जगाकर उन्हें आजादी की लड़ाई में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया."
चतुर्वेदी जी की रचनाओं को बताया प्रेरणस्त्रोत: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके द्वारा बिलासपुर सेन्ट्रल जेल में लिखी लोकप्रिय रचना "पुष्प की अभिलाषा" हर देशवासी को देशभक्ति से ओतप्रोत कर जाती है. सीएम बघेल ने कहा कि "हर पीढ़ी को पं माखनलाल चतुर्वेदी जी की रचनाएं प्रेरित करती रहेगी."
यह भी पढ़ें: Sai Baba Controversy: साईं बाबा पर विवादित बयान पर धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई में कराई गई FIR दर्ज
-
मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर देना तुम फेंक,
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएँ वीर अनेक।”
राष्ट्रवादी कवि पं. माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
ओजस्वी रचनाओं से जनमानस में राष्ट्रीयता का भाव जगाने वाली उनकी रचनाएं सदैव हम सभी को प्रेरित करती रहेंगी। pic.twitter.com/hdn9CbbMK2
">मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर देना तुम फेंक,
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 4, 2023
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएँ वीर अनेक।”
राष्ट्रवादी कवि पं. माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
ओजस्वी रचनाओं से जनमानस में राष्ट्रीयता का भाव जगाने वाली उनकी रचनाएं सदैव हम सभी को प्रेरित करती रहेंगी। pic.twitter.com/hdn9CbbMK2मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर देना तुम फेंक,
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 4, 2023
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएँ वीर अनेक।”
राष्ट्रवादी कवि पं. माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
ओजस्वी रचनाओं से जनमानस में राष्ट्रीयता का भाव जगाने वाली उनकी रचनाएं सदैव हम सभी को प्रेरित करती रहेंगी। pic.twitter.com/hdn9CbbMK2
अरुण साव ने भी ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर चतुर्वेदी जी को नमन किया है. उन्होंने चतुर्वेदी जी की कविता की लाइनों के साथ लिखा "मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर देना तुम फेंक. राष्ट्रवादी कवि चतुर्वेदी जी को नमन "ओजस्वी रचनाओं से जनमानस में राष्ट्रीयता का भाव जगाने वाली उनकी रचनाएं सदैव हम सभी को प्रेरित करती रहेंगी."
-
सरल भाषा और ओजपूर्ण भावनाओं के अनूठे हिंदी रचनाकार, मध्यप्रदेश के गौरव पं. माखनलाल चतुर्वेदी जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि।#माखनलाल_चतुर्वेदी #MakhanlalChaturvedi pic.twitter.com/0C5MJ23kTY
— Narayan Chandel (@narayan_chandel) April 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सरल भाषा और ओजपूर्ण भावनाओं के अनूठे हिंदी रचनाकार, मध्यप्रदेश के गौरव पं. माखनलाल चतुर्वेदी जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि।#माखनलाल_चतुर्वेदी #MakhanlalChaturvedi pic.twitter.com/0C5MJ23kTY
— Narayan Chandel (@narayan_chandel) April 4, 2023सरल भाषा और ओजपूर्ण भावनाओं के अनूठे हिंदी रचनाकार, मध्यप्रदेश के गौरव पं. माखनलाल चतुर्वेदी जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि।#माखनलाल_चतुर्वेदी #MakhanlalChaturvedi pic.twitter.com/0C5MJ23kTY
— Narayan Chandel (@narayan_chandel) April 4, 2023
नारायण चंदेल ने भी किया नमन: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी ट्वीट कर चतुर्वेदी जी को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, "ओजपूर्ण भावनाओं और सरल भाषा के अनूठे हिंदी रचयिता, मध्य प्रदेश के गौरव पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी को श्रद्धांजलि."