रायपुर: प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित किया. इस कार्यक्रम की आज 100वीं कड़ी थी. इस मौके पर पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनने का कार्यक्रम हर क्षेत्र में रखा. छत्तीसगढ़ में तकरीबन 10 हजार जगहों पर भाजपा ने मन की बात सुनने का कार्यक्रम रखा.
छत्तीसगढ़ के कई नेताओं ने सुनी 'मन की बात': बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने रायपुर के आरंग ब्लॉक के भंसोल गांव में 100वें एपिसोड को सुना. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव जिले में अपने समर्थकों के साथ इससे जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल हुए. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के भाटागांव मोहल्ले में इसी तरह के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जबकि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जांजगीर में मन की बात को सुना.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुनने के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री @OmMathur_bjp जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @ArunSao3 जी आरंग विधानसभा के ग्राम भानसोज, बूथ क्र. - 42, 43, 44 में उपस्थित हैं। #MannKiBaat100 pic.twitter.com/vHRssRVLwa
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुनने के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री @OmMathur_bjp जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @ArunSao3 जी आरंग विधानसभा के ग्राम भानसोज, बूथ क्र. - 42, 43, 44 में उपस्थित हैं। #MannKiBaat100 pic.twitter.com/vHRssRVLwa
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 30, 2023प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुनने के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री @OmMathur_bjp जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @ArunSao3 जी आरंग विधानसभा के ग्राम भानसोज, बूथ क्र. - 42, 43, 44 में उपस्थित हैं। #MannKiBaat100 pic.twitter.com/vHRssRVLwa
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 30, 2023
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री @OmMathur_bjp जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @ArunSao3 जी ने आरंग विधानसभा के ग्राम भानसोज, बूथ क्र. - 42, 43, 44 में सुना। #MannKiBaat100 pic.twitter.com/6tH9uz2M4T
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री @OmMathur_bjp जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @ArunSao3 जी ने आरंग विधानसभा के ग्राम भानसोज, बूथ क्र. - 42, 43, 44 में सुना। #MannKiBaat100 pic.twitter.com/6tH9uz2M4T
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 30, 2023प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री @OmMathur_bjp जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @ArunSao3 जी ने आरंग विधानसभा के ग्राम भानसोज, बूथ क्र. - 42, 43, 44 में सुना। #MannKiBaat100 pic.twitter.com/6tH9uz2M4T
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 30, 2023
यह भी पढ़ें: Bore Basi Tihar: छत्तीसगढ़ ही नहीं भारत के इन राज्यों में भी खाई जाती हैं बोरे बासी
मन की बात का 100वां एपिसोड: मन की बात के दौरान पीएम ने कहा, "'मन की बात' बन गई देश की आवाज है. आज मन की बात का सौवां एपिसोड है. मुझे आप सबकी हजारों चिट्ठियां मिली हैं, लाखों सन्देश मिले हैं. मैंने कोशिश की है कि, ज्यादा से ज्यादा चिट्ठियों को पढ़ पाऊं, देख पाऊं, संदेशों को जरा समझने की कोशिश करूं."प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर, 2014 को विजयादशमी के अवसर पर शुरू हुआ था. अब यह देशवासियों की अच्छाई और सकारात्मकता का अनूठा पर्व भी बन गया है.
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोग मन की बात के इस खास एपिसोड को सुनते नजर आए. लोगों ने इस कार्यक्रम की तारीफ की है.