ETV Bharat / state

मरवाही विधानसभा उपचुनाव पर सियासत तेज, धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना - Janata Congress Chhattisgarh

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, विकास कार्य ठप हैं, सड़कों के गड्ढों की मरम्मत के लिए भी सरकार के पैसे पास नहीं हैं.

Leader of the Opposition Dharamlal Kaushik
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 3:19 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 10:29 AM IST

रायपुर: मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ठीक पहले विकास कार्यों की सौगातों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य सरकार पर लोगों को लुभाने का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के विकास के लिए 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की नई योजना शुरू की गई है, जो केवल चुनावी फायदा उठाने की कवायद है.

मरवाही विधानसभा उपचुनाव पर सियासत तेज

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं. यहां तक कि सड़कों के गड्ढों की मरम्मत के लिए भी सरकार के पैसे नहीं हैं. वहीं मरवाही में करोड़ों रुपए की योजनाओं के जरिए जनता को प्रलोभित करना ही सरकार का एकमात्र लक्ष्य बन गया है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी मरवाही की सुध नहीं ली. मरवाही को हमेशा उपेक्षित रखा. उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने मरवाही में न केवल सड़कों का जाल बिछाया, बल्कि पुल-पुलियों से लेकर कई विकास कार्य किए हैं. अब यहां उपचुनाव होना है, तो ऐसे में चुनावी फायदे के लिए कांग्रेस सरकार ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि जनता बेहद जागरूक है. वह हर एक चीज को बारीकी से देख रही है और समझ रही है. यदि सरकार को लगता है कि ऐसी घोषणाओं से चुनाव जीता जा सकता है, तो वह फिलहाल भ्रम में है.

अजीत जोगी के निधन से खाली हुई सीट

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजीत जोगी मरवाही विधानसभा सीट से विधायक थे. उनके निधन के बाद से सीट खाली हुई है. आने वाले दिनों में मरवाही में उपचुनाव होना है. राज्य की तीन पार्टियां यहां जीत का दावा कर रही हैं. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

रायपुर: मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ठीक पहले विकास कार्यों की सौगातों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य सरकार पर लोगों को लुभाने का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के विकास के लिए 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की नई योजना शुरू की गई है, जो केवल चुनावी फायदा उठाने की कवायद है.

मरवाही विधानसभा उपचुनाव पर सियासत तेज

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं. यहां तक कि सड़कों के गड्ढों की मरम्मत के लिए भी सरकार के पैसे नहीं हैं. वहीं मरवाही में करोड़ों रुपए की योजनाओं के जरिए जनता को प्रलोभित करना ही सरकार का एकमात्र लक्ष्य बन गया है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी मरवाही की सुध नहीं ली. मरवाही को हमेशा उपेक्षित रखा. उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने मरवाही में न केवल सड़कों का जाल बिछाया, बल्कि पुल-पुलियों से लेकर कई विकास कार्य किए हैं. अब यहां उपचुनाव होना है, तो ऐसे में चुनावी फायदे के लिए कांग्रेस सरकार ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि जनता बेहद जागरूक है. वह हर एक चीज को बारीकी से देख रही है और समझ रही है. यदि सरकार को लगता है कि ऐसी घोषणाओं से चुनाव जीता जा सकता है, तो वह फिलहाल भ्रम में है.

अजीत जोगी के निधन से खाली हुई सीट

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजीत जोगी मरवाही विधानसभा सीट से विधायक थे. उनके निधन के बाद से सीट खाली हुई है. आने वाले दिनों में मरवाही में उपचुनाव होना है. राज्य की तीन पार्टियां यहां जीत का दावा कर रही हैं. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.