रायपुर : छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. किसानों को राहत देने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि टोकन देने के महीनों बाद अब सरकार ने खरीदी का फैसला किया है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा ने सड़क से लेकर सदन तक किसानों के लिए लड़ाई लड़ी है. राज्य सरकार ने दबाव में आकर अब ये फैसला लिया है, इससे किसानों की जीत हुई है. यदि सरकार पहले निर्णय ले लेती, तो किसानों को जो नुकसान हुआ है, वह नहीं होता. राज्य सरकार टोकन जारी करने के बाद भी लंबे समय तक असमंजस की स्थिति में रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार के किसानों के हित में लिए गए फैसले का स्वागत है.
बता दें कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और कृषि सहायता के लिए खरीफ 2019 में पंजीकृत और उपार्जित रकबे के आधार पर धान, मक्का और गन्ना फसल के लिए 10 हजार प्रति एकड़ की दर से अनुदान की राशि किसानों के खातों में डाली जाएगी. इसके लिए बजट में 5100 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
पढ़ें-राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू भी नहीं हुई, बोनस राशि पर फिर मचा बवाल
18 लाख 75 हजार किसानों को होगा लाभ
इस योजना के तहत राज्य के 18 लाख 75 हजार किसानों को लाभ मिलेगा. साथ ही खरीफ 2020 में आगामी वर्षों में दलहन और तिलहन की फसलों में पंजीकृत और अधिसूचित रकबे के आधार पर निर्धारित राशि प्रति एकड़ की दर से किसानों को सहायता के रूप में दी जाएगी. इस योजना की शुरुआत 21 मई से होगी.