ETV Bharat / state

हीरा तस्करों के खिलाफ 'पुलिस केवल करती है कागजी कार्रवाई': धरमलाल कौशिक - Leader of Opposition Dharamlal Kaushik

गरियाबंद में लगातार बढ़ रहे हीरा तस्करी के मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपनी चिंता जताई है.

Leader of Opposition Dharamlal Kaushik
धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 10:18 PM IST

रायपुर: गरियाबंद जिले में लगातार हीरा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गरियाबंद में तस्कर बेखोफ नजर आ रहे हैं. पुलिस के नाक के नीचे से हर साल तस्कर भारी मात्रा में हीरा तस्करी कर रहे हैं. गरियाबंद में लगातार बढ़ रहे हीरा तस्करी के मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपनी चिंता जताई है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं होता कि प्रदेश में हीरे से तस्करी के मामले सामने नहीं आता हो. कार्रवाई तो केवल कागजी दिखावे के लिए ही हो रही हैं. हीरे की तस्करी ना जाने किस स्तर पर हो रही होगी, यह पुलिस के अलवा किसी को पता नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले से हीरा खदान में हर साल हीरे की एक से दो करोड़ रूपये तक तस्करी के मामले दर्ज कर रही है. इससे प्रतीत होता है कि कहीं उस इलाके में हीरे की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह काम कर रहा है. जिसे पुलिस रोकने पूरी तरह से नाकाम है. जब नेशनल हाईव पर करीब 32 नग हीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार होते हैं, तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस इलाके में तस्कर किस तरह से सक्रिय होंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 4 मई को 50 लाख के करीब 440 नग हीरे के 2 तस्कर और 26 जुलाई को करीब 204 नग 22 लाख के हीरे के साथ तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस करती है. मार्च महीने में करीब 12 नग हीरे करीब ढ़ाई लाख रूपये मूल्य के साथ गिरफ्तार होते हैं. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक करीब 171 नग हीरे 25 लाख के मूल्य की पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पायलीखंड, मैनपुर, देवभोग इलाके के हीरा खादानों में जिस तरह से अवैध खुदाई और तस्करी हो रही है. उस पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम है. इस इलाके में पुलिस केवल कागजी कार्रवाई करते कुछ तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा करती है.

गरियाबंद में 32 नग हीरे के साथ दो गिरफ्तार, जब्त डायमंड की कीमत 5 लाख से अधिक

पुलिस ने एक साल में करीब 1500 से अधिक नग हीरे तस्करों से बरामद करने की बात भी कह रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि बीते एक साल में करीब 573 नग हीरा जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये हैं बरामद किया है. इससे साफ होता है कि इलाके में अंर्तराज्यीय गिरोह से सक्रिय है जो पुलिस को चकमा देकर हीरे की तस्करी में लगे हैं.

खनिज विभाग का दावा है कि एक जनवरी 2020 से 30 अप्रैल 2021 तक करीब 2200 नग हीरे तस्करों से बरामद किये हैं. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस इलाके में हीरा तस्करी को रोकने के लिये पुलिस ने करीब 10 टीमों का गठन भी किया है. उसके बाद भी बैखौफ हीरे की तस्करी लगातार हो रही है जो कई सवालों को जन्म देता है कि तस्करी में किसी और का हाथ तो नहीं है, केवल पुलिस दिखावे के लिये मात्र कुछ लोगों पर कार्रवाई कर अपने कार्यों से मुक्त होना चाहती है.

रायपुर: गरियाबंद जिले में लगातार हीरा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. गरियाबंद में तस्कर बेखोफ नजर आ रहे हैं. पुलिस के नाक के नीचे से हर साल तस्कर भारी मात्रा में हीरा तस्करी कर रहे हैं. गरियाबंद में लगातार बढ़ रहे हीरा तस्करी के मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपनी चिंता जताई है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं होता कि प्रदेश में हीरे से तस्करी के मामले सामने नहीं आता हो. कार्रवाई तो केवल कागजी दिखावे के लिए ही हो रही हैं. हीरे की तस्करी ना जाने किस स्तर पर हो रही होगी, यह पुलिस के अलवा किसी को पता नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले से हीरा खदान में हर साल हीरे की एक से दो करोड़ रूपये तक तस्करी के मामले दर्ज कर रही है. इससे प्रतीत होता है कि कहीं उस इलाके में हीरे की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह काम कर रहा है. जिसे पुलिस रोकने पूरी तरह से नाकाम है. जब नेशनल हाईव पर करीब 32 नग हीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार होते हैं, तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस इलाके में तस्कर किस तरह से सक्रिय होंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 4 मई को 50 लाख के करीब 440 नग हीरे के 2 तस्कर और 26 जुलाई को करीब 204 नग 22 लाख के हीरे के साथ तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस करती है. मार्च महीने में करीब 12 नग हीरे करीब ढ़ाई लाख रूपये मूल्य के साथ गिरफ्तार होते हैं. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक करीब 171 नग हीरे 25 लाख के मूल्य की पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पायलीखंड, मैनपुर, देवभोग इलाके के हीरा खादानों में जिस तरह से अवैध खुदाई और तस्करी हो रही है. उस पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम है. इस इलाके में पुलिस केवल कागजी कार्रवाई करते कुछ तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा करती है.

गरियाबंद में 32 नग हीरे के साथ दो गिरफ्तार, जब्त डायमंड की कीमत 5 लाख से अधिक

पुलिस ने एक साल में करीब 1500 से अधिक नग हीरे तस्करों से बरामद करने की बात भी कह रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि बीते एक साल में करीब 573 नग हीरा जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये हैं बरामद किया है. इससे साफ होता है कि इलाके में अंर्तराज्यीय गिरोह से सक्रिय है जो पुलिस को चकमा देकर हीरे की तस्करी में लगे हैं.

खनिज विभाग का दावा है कि एक जनवरी 2020 से 30 अप्रैल 2021 तक करीब 2200 नग हीरे तस्करों से बरामद किये हैं. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस इलाके में हीरा तस्करी को रोकने के लिये पुलिस ने करीब 10 टीमों का गठन भी किया है. उसके बाद भी बैखौफ हीरे की तस्करी लगातार हो रही है जो कई सवालों को जन्म देता है कि तस्करी में किसी और का हाथ तो नहीं है, केवल पुलिस दिखावे के लिये मात्र कुछ लोगों पर कार्रवाई कर अपने कार्यों से मुक्त होना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.