रायपुर: उज्ज्वला शेल्टर होम मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. धरमलाल कौशिक ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले में चाहे कोई भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें: EXCLUSIVE: उज्ज्वला शेल्टर होम का काला और गंदा सच सुनिए
कौशिक ने कहा कि इस मामले में जो खुलासा हुआ है उससे साफ जाहिर है कि यह घटना हाल की नहीं है. काफी लंबे समय से यह चल रहा था. न जाने कितने लोग इनके चंगुल में फंसे हैं, जो संकोच के कारण खुलकर सामने नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. इस मामले से संबंधित सारे तथ्य उजागर होने चाहिए.
पढ़ें: लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र
कौशिक ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से इस तरह घटनाएं बढ़ रही हैं, वह चिंता का विषय है. यदि इस पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो स्वाभाविक तौर पर आरोपियों का मनोबल बढ़ेगा. ऐसे में सरकार को चाहिए कि तत्काल इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच करें. इसमें चाहे जो भी दोषी हो, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. तभी ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिल सकेगी.
पढ़ें: बिलासपुर उज्ज्वला केस: पीड़िताओं का कोर्ट में दर्ज हुआ बयान
देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए अलग थाने, अलग पुलिसबल, अलग योजनाएं संचालित हैं. सरकारें लाखों रुपए का फंड देती हैं. लेकिन हकीकत क्या है ये बताने के लिए वक्त-वक्त पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम और उज्ज्वला शेल्टर होम जैसे केस काफी हैं.