ETV Bharat / state

हिटलर से कौन प्रभावित है बताने की जरूरत नहीं: धरमलाल कौशिक - सीएम भूपेश का बयान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आपत्ति जताई है.

Leader of Opposition dharamlal kaushik couterattack
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:07 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 11:29 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टिप्पणी पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से RSS पर निशाना साधा है. विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संघ के गणवेश और शोभायात्रा में बजने वाले ड्रम का जिक्र करते हुए इसे हिटलर से जोड़ते हुए बयान दिया था.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का पलटवार

इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि जैसा इतिहास कांग्रेस का रहा है, उससे वो पहले ही अपनी हिटलरवादी सोच और कार्यशैली का सबूत दे चुकी है.

पढ़ें: 'हिटलर और मुसोलिनी से प्रभावित है बीजेपी का राष्ट्रवाद'

हिटलर से कौन प्रभावित है बताने की जरूरत नहीं: धरमलाल

धरमलाल कौशिक ने कहा कि चाहे वह 1975 में इंदिरा गांधी के चुनाव में अयोग्य करार होने के बाद की परिस्थिति हो या फिर साल 1984 में उनके निधन के बाद देशभर में बने हालात, लोगों ने कांग्रेस को खुद हिटलरशाही के सबूत के तौर पर देखा और महसूस किया है. ऐसे में हिटलर से कौन लोग प्रभावित हैं, वह किसी को बताने की जरूरत नहीं है.

पहले भी निशाने पर रहे हैं सीएम

सीएम भूपेश बघेल ने पहले भी बयान दिया था कि संघ और हिटलर के रिश्ते छिपे नहीं है. इनके लोग हिटलर से मिले हैं और उसके प्रशंसक रहे हैं. संघ का गणवेश और उनका बैंड भी हिटलर से ही प्रेरित है. सीएम भूपेश बघेल का संघ पर दिया यह बयान नया नहीं है. इसके पहले भी संघ को निशाने पर लेने की वजह से वे चर्चा में रहे हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टिप्पणी पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से RSS पर निशाना साधा है. विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संघ के गणवेश और शोभायात्रा में बजने वाले ड्रम का जिक्र करते हुए इसे हिटलर से जोड़ते हुए बयान दिया था.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का पलटवार

इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि जैसा इतिहास कांग्रेस का रहा है, उससे वो पहले ही अपनी हिटलरवादी सोच और कार्यशैली का सबूत दे चुकी है.

पढ़ें: 'हिटलर और मुसोलिनी से प्रभावित है बीजेपी का राष्ट्रवाद'

हिटलर से कौन प्रभावित है बताने की जरूरत नहीं: धरमलाल

धरमलाल कौशिक ने कहा कि चाहे वह 1975 में इंदिरा गांधी के चुनाव में अयोग्य करार होने के बाद की परिस्थिति हो या फिर साल 1984 में उनके निधन के बाद देशभर में बने हालात, लोगों ने कांग्रेस को खुद हिटलरशाही के सबूत के तौर पर देखा और महसूस किया है. ऐसे में हिटलर से कौन लोग प्रभावित हैं, वह किसी को बताने की जरूरत नहीं है.

पहले भी निशाने पर रहे हैं सीएम

सीएम भूपेश बघेल ने पहले भी बयान दिया था कि संघ और हिटलर के रिश्ते छिपे नहीं है. इनके लोग हिटलर से मिले हैं और उसके प्रशंसक रहे हैं. संघ का गणवेश और उनका बैंड भी हिटलर से ही प्रेरित है. सीएम भूपेश बघेल का संघ पर दिया यह बयान नया नहीं है. इसके पहले भी संघ को निशाने पर लेने की वजह से वे चर्चा में रहे हैं.

Last Updated : Dec 26, 2020, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.