रायपुर: ग्लोबल वार्मिंग की बढ़ती समस्या को देखते हुए राजधानी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्लाइमेट स्ट्राइक के तहत शुक्रवार को लीड फाउंडेशन की ओर से तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में रैली का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने 'सेव नेचर सेव फ्यूचर' के नारे लगाते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के संदेश दिए गए. साथ ही लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक भी किया.
रैली का आयोजन लीड फाउंडेशन की ओर से किया गया था. फाउंडेशन के लोगों ने ग्रेटा थनबर्ग की पृथ्वी बचाओ मुहिम में मानवीय जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए आनंद नगर चौक से तेलीबांधा तालाब तक पृथ्वी बचाओ का संदेश रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है. लीड फाउंडेशन का कहना है कि नेता विकास की बातें जरूर करते हैं, लेकिन पर्यावरण को भूल जाते हैं. देश का विकास तभी होगा जब हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा.
पर्यावरण को बचाने निकाली गई रैलियां
इसमें छत्तीसगढ़ के अनेक संगठन और स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दुनिया भर के 160 देशों में पृथ्वी बचाने के लिए क्लाइमेट स्ट्राइक के तहत 20 से 27 सितबंर तक रैलियां निकाली जा रही है. इसमें रायपुर के लोग भी शामिल रहे.